हमें हतोत्साहित नहीं होना चाहिए सफलता जरूर कदम चूमेगी- विधायक मेवाराम जाटव

  • Aug 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

विधायक कप कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन संपन्न।

गोहद। गोहद विधानसभा के अंतर्गत विधायक कब कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन सर्वोदय स्कूल में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे विधायक मेवाराम जाटव ने बालक बालिकाओं को फर्स्ट, सेकंड, थर्ड पुरस्कार विजेता छात्र-छात्राओं को वितरित किए। इस दौरान उन्होंने अपनी ओर से प्रथम स्थान के विजेताओं को ट्रैक सूट, द्वितीय स्थान के विजेताओं को टी-शर्ट तथा लोअर एवं थर्ड स्थान के विजेताओं को टी-शर्ट देने का एलान किया। इस दौरान विधायक मेवाराम जाटव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए सफलता जरूर कदम चूमेगी। उन्होंने अपने जीवन के बारे में बताते हुए कहा के मुझे भी इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 20 साल लग गए तब आज मैं आपके बीच विधायक बनकर पहुंचा हूं जो छात्र छात्राएं टूर्नामेंट में हार गए हैं उन्हें हतोत्साहित नहीं होना चाहिए उन्हें हमेशा प्रयास करते रहना चाहिए सफलता 1 दिन जरूर मिलेगी। इस दौरान विधायक मेवाराम जाटव के साथ नगर पालिका अध्यक्ष मंजू जगदीश माहौर, जिला संगठन मंत्री इरशाद अहमद, प्रमोद शुक्ला, पार्षद साबू खान, कुलदीप गुर्जर, आशीष गुर्जर, विजय उर्फ टोनी मुदगल, बन्टी गुर्जर, रमजान खान, रामहेत जाटव, बबलू बरैया,  नसीर अहमद, सरपंच रचना जाटव बल्लू टेंट वाले आदि लोग उपस्थित रहे। 


2022 के विधायक कप में मध्यप्रदेश में सबसे अधिक प्राइस राशि देने पर विधायक का हुआ सम्मान- 2022 में विधायक मेवाराम जाटव के द्वारा विधायक कप टूर्नामेंट कप में मध्यप्रदेश में विजेता पुरस्कार राशि सबसे अधिक 2 लाख रुपए दिए जाने पर खेल विभाग के ब्लॉक कॉर्डिनेटर मुकेश अर्गल के द्वारा विधायक जाटव का सम्मान किया गया। इस दौरान आयोजन समिति के मुकेश अर्गल, कोच रवि गॉड, कोच संतोष गॉड, राम बघेल, अनिल श्रीवास, संजय पंकज, साधना तोमर, योगिता यादव, केशव शर्मा, अरविंद शर्मा, राकेश नगर, पंचम जरिया आदि खेल विभाग के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

news_image

COMMENTS