शिक्षक की मांग के लिए आवेदन दे दे कर थक गये ग्रामीण अभी तक कोई शीक्षक नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला

  • Aug 08, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 


गरियाबंद:- जिले के मैनपुर ब्लाक ग्राम पंचायत गोढ़ीयारी के प्राथमिक शाला में शिक्षक की कमी के चलते ग्रामीणों और ग्राम पंचायत सरपंच व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने मिलकर तालाबंदी कर दिया है।तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। इस स्कूल में कुल 82 बच्चे है। पहली से पांचवी तक केवल 1 ही शिक्षक पदस्थ है। ग्रामीणों ने शिक्षक की मांग को लेकर ब्लाक और जिला तक आवेदन किया लेकिन कोई बेवस्था नही किया गया जिससे ग्रामीणों ने स्कूल के गेट में ताला लगा कर अपनी मांग को लेकर अभी डेट हुए है। सरपंच से मिली जानकारी अनुसार गोढ़ीयारी शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक दो थे जिसमे एक शिक्षक बालक प्राथमिक शाला अम्लीपदार प्रधान पाठक में पदोन्नति हो गया है शासकीय प्राथमिक शाला गोढ़ीयारी में बच्चो की दर्ज संख्या 82 है जो मात्र एक शिक्षक कार्यरत है जो बीएलओ है जिससे शैक्षणिक व्यवस्था का संचालन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा है बच्चो के पलको को अपने बच्चो के भविष्य की चिंता खाए जा रही है। जिसके कारण गांव के सरपंच और ग्रामीणों के द्वारा स्कूल में ताला लगा दिया है शिक्षक की मांग की सूचना ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवम जिला शिक्षा अधिकारी और जिला के कलेक्टर को भी दे दिया गया है लेकिन आज परयंत तक ना तो शिक्षा विभाग से कोई अधिकारी सुध लेने आया और ना ही जिला से कोई देखने जिससे ग्रामीणों में और बच्चो ने अपने भविष्य को लेकर आंदोलन करने को तैयार है देखते है इन बच्चो की कौन सुध लेता है ऐसे भी शिक्षा का पोल खोलता गरियाबंद जिला पूरे राज्य में मशहूर हो गया है आए दिन शिक्षा विभाग के जिले में बैठे अधिकारी नए नए कारनामे करते रहते हैं और सस्पेंड होते रहते है उनको कोई फर्क नहीं पड़ता बच्चे पढ़े या ना पढ़े उनको सिर्फ पैसा कहा से आएगा बस वही जानते है शिक्षा का मंदिर को कमाई का जरिया समझते है कभी खेल गाड़िया तो कभी स्कूल व जगह को छुपाना खबर लिखे जाने तक स्कूल में ताला बंद है और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नही गया है l

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक