शहर व गॉव की शांन्ति भंग करने बालो को बक्सा नही जायेगा अरबिन्द ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

  • Aug 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुरैना...  शहर हो या गांव शांति भंग करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा कानून व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस विभाग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करता रहेगा उक्त बातें शहर के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरबिन्द ठाकुर ने पत्रकार बार्ता में कहीं ।


अरबिन्द ठाकुर  ने 1 सप्ताह पूर्व ही कार्यभार संभाला है राज्यसेवा के दबंग अधिकारी ठाकुर इंदौर के साथ अनेक शहरों में अपनी सेवा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र मैं शांति कायम रहे यही उनका प्रमुख उद्देश्य हमेशा रहा है उन्होंने कहा कि शहर और जिले के देहात क्षेत्र में कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे वहीं आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई जारी रहेगी यह निर्देश संबंधित थाना प्रभारियों को दे दिए गए हैं आने वाले दिनों में जिले के कुछ थाना प्रभारियों के पद पर नई पदस्थापना उच्च अधिकारियों के निर्देशन में हो जाएगी गौरतलब है कि मुरैना मैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का पद महत्वपूर्ण होता है इसमें शहर के साथ चार डिबीजन अम्बाह और जौरा बामौर कैलारस तहसील के थाने भी अधीन रहते हैं और इस पद पर पूर्व में रहे अधिकारी द्वावारा  पुलिस अधीक्षकों के पद पर पदस्थ  रहै हैं जिनमें नबनीत भसीन अनुराग सुजानिया आशुतोष बागरी आदि शामिल है।

COMMENTS