देवेंद्रनगर के उप स्वास्थ्य केंद्र गुख़ोर में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम, की गई गर्भवती महिलाओं की जाँच

  • Aug 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गुख़ोर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती पिंकी पटेल द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम मनाया गया जिसमे गर्भवती महिलाओं की जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण की गई साथ ही गर्भवती महिलाओं को खानपान एवं स्वच्छता के बारे में समझाया गया तथा सभी गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में डिलीवरी कराने की सलाह दी गयी। 


पिंकी पटेल द्वारा इस कार्यक्रम के बारे में बताया गया कि

 सरकार देश में गरीब और कमजोर बर्ग के लोगों के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाती है. इन्हीं कार्यक्रम में से एक है प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम है,जिसमें गरीब महिलाओं को लाभ देने का प्रयास सरकार द्वारा किया जाता है।।


 इस योजना के द्वारा गरीब और कमजोर वर्ग की गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सभी प्रकार की जांच एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है तथा मुफ्त इलाज की सुविधा भी प्रदान की जाती है।। 


कार्यक्रम में ए.एन.एम., आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सभी का उचित सहयोग रहा।।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक