सेक्टरऑफीसर,बीएलओसुपरवाइजर सहित थाना प्रभारियों की बैठक संपन्न

  • Aug 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 पिछोरअनुविभागीय दंडाधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफिसर  राजीव समाधिया द्वारा 11अगस्त शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर के सेक्टर अधिकारियों बीएलओ सुपरवाइजर सहित पुलिस थाना प्रभारीयों की एक महत्वपूर्ण बैठक एसडीएम कार्यालय में ली गई बैठक में एसडीएम के साथ पिछोर एसडीओपी पुलिस प्रशांत शर्मा सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर नायब तहसीलदार रामनरेश आर्य, जैन साहब सहित समस्त सेक्टर प्रभारी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

 बैठक में बताया गया कि आपको जो मतदान केंद्र आवंटित किए गए हैं उन केंद्रों को पुलिस सेक्टर ऑफिसर के साथ भ्रमण कर उसकी कार्य योजना तैयार करें तथा सेक्टर अधिकारी को 3अगस्त से10 अगस्त 2023 तक प्रत्येक मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान सूची का जो वाचन कराया गया है ,जिसे मृत शिफ्ट एवं रिपीट मतदाताओं में जो नाम काटे गए हैं उनके संबंध में जानकारी प्राप्त है कि नहीं तथा जिस परिवार में अधिक मतदाता है उसका वाचन सत्यापन कर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा बताया गया कि आपके द्वारा जो मतदान केंद्र की मूलभूत भौतिक सुविधाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई है ।उसी के अनुसार एक बार पुनः सत्यापन करें जिससे मतदान केंद्र में पहुंच मार्ग ,बिजली ,रैंप भवन की स्थिति आदि की जानकारी प्राप्त हो सके। इसके साथ साथ ऐसे मतदान केंद्र को भी निगरानी में रखा जाय जहां चुनाव में उपद्रवी या माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्व हो।उनकी भी सूची तैयार रखो।बीएलओ सुपरवाइजरों को बताया गया कि पूर्व में किसी भी वीआईपी मतदाता का नाम तो मतदाता सूची से नहीं काटा गया यदि ऐसा हुआ हो तो उनके नाम शीघ्र ही सूची में जोड़े। तथा वर्तमान में जो संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है उसमें बीएलओ को निर्देश दें कि वह मतदान केंद्र पर बैठकर ही कार्य करे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक