पौधों लगाने से होता है पर्यावरण शुद्ध काली चरण तोमर

  • Aug 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद - 

गाँव सार्वा मालनपुर में सूर्या फाउंडेशन आदर्श गाँव योजना के अंतर्गत चल रहे वृक्षारोपण अभियान के तहत 50 परिवार को 5 -5 फलदार ( आम ,अमरूद ,संतरा ,सीताफल,नींबू) पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में  सुर्या फाउंडेशन के वॉइस चैयरमैन श्री हेमंत शर्मा जी  कार्यक्रम के अध्यक्ष गोहद जनपद जनपद अध्यक्ष श्री जनमेद सिंह तोमर जनपद सदस्य श्री  राम चरन जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुर्या फाउंडेशन के क्षेत्र प्रमुख श्री अशोक कुमार ने कहा ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन द्वारा गाँव के 50  परिवारों में उन्नत किस्म फलदार पौधे वितरण किये जा रहे एव सामान्य पौधों का वितरण सुर्या फाउंडेशन द्वरा चयनित गाँव मे भी किया जा रहा  । पौधे के साथ साथ परिवार के मुखिया को संकल्प पत्र भी दिया जा रहा है। जिससे पौधे की सुरक्षा भी परिवार को ही करना है।

मुख्य अतिथि श्री हेमंत शर्मा बताया  गाँव में लोग फलदार पौधे से रोजगार भी प्राप्त कर सकते हैं। आज जो  पौधेआप को सुर्या फाउंडेशन की ओर से दिया जा रहा  है जो कम समय मे ही फल देना शुरू कर देगा । आप अपने बाग, बगीचे व खलियानों में फलदार पौधे लगाकर रोजगार से परिवार की आर्थिक मदद भी कर सकते हैं। मुझे देखकर खुशी हुई कि महिलायों की भी अधिक संख्या पौधा लगाने में रूचि रखती है। मनुष्य को अपने जीवन काल मे प्रत्येक बर्ष एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधे हमारी प्रकृति की धरोहर है इसकी सुरक्षा का संकल्प हमें स्वयं लेना चाहये।कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को , पूर्व सरपंच जनवेद सिंह,. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को श्री रवि तिवारी जी ने सभी अतिथियों को पौधे भेंट कर अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में  पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में  व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं सुर्या फाउंडेशन कार्यकर्ता श्री राघवेंद्र ,आकाश , राजीव महेश कपिल सोनू धर्मेंद्र अनिल आदि उपस्थित रहे।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक