वायनाड के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, सांसदी बहाल होने के बाद पहला दौरा, स्वागत की जोरदार तैयारी

  • Aug 12, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जाएंगे। यहां वे एक जनसभा भी करेंगे। सांसदी बहाल होने के बाद राहुल का यह पहला वायनाड दौरा है। इस दौरे के लिए शनिवार सुबह राहुल गांधी दिल्ली से रवाना हुए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दो दिवसीय वायनाड दौरा आज से शुरू हो रहा है। शनिवार सुबह-सुबह वो वायनाड के लिए राजधानी दिल्ली से रवाना हुए। लोकसभा सांसदी बहाल होने के बाद वो पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में केरल के वायनाड में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 12-13 अगस्त को वायनाड में रहेंगे। यहां वे एक जनसभा भी करेंगे। सांसदी बहाल होने के बाद राहुल का यह पहला वायनाड दौरा है। राहुल गांधी के वायनाड दौरे की जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी। उन्होंने बताया कि वायनाड के लोग इस बात से बहुत खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है। उनकी आवाज संसद में वापस लौट आई है, राहुल सिर्फ उनके सांसद ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे हैं।

जिला कमेटी की बैठक में भी शामिल होंगे राहुल गांधी


राहुल गांधी के वायनाड दौरे के बारे में 8 अगस्त को केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष वीटी सिद्दीकी ने कहा था कि राहुल गांधी 12 अगस्त को वायनाड आएंगे। हम उनके लिए गर्मजोशी से स्वागत की व्यवस्था करने जा रहे हैं और तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सिद्दीकी ने यह भी बताया था कि जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में भी राहुल गांधी शामिल होंगे। वायनाड के लोग अपने सांसद को वापस अपने क्षेत्र में देखकर जश्न की तैयारी में है।


COMMENTS