श्रीनगर एयरबेस पर मिग-29 की तैनाती, पाक और चीन सीमा पर रहेगी कड़ी नजर

  • Aug 12, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

नए मिग 29 की होगी तैनाती

भारतीय वायुसेना के मिग सीरिज के अधिकांश विमान भले ही फेज आउट हो चुके हो, लेकिन मिग-29 में व्यापक संशोधन किए गए। इस कारण से इनकी मारक क्षमता भी काफी बढ़ गई है। मिग-29 में नए एवियोनिक्स, रडार, मिसाइल, हथियार नियंत्रण प्रणाली के कारण इसका नाम अब बदल कर मिग-29 UPG कर दिया गया है।

मिग-21 ने नाकाम किया था हवाई हमला

गौरतलब है कि साल 2019 में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी हवाई हमले को नाकाम करने की कोशिश मिग-21 ने ही की थी। साल 2019 में पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त हो गए थे। इस हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में F-16 लड़ाकू विमानों से हवाई हमले की कोशिश की, जिसका मुंहतोड़ जवाब मिग-21 लड़ाकू विमानों ने ही दिया था।

चीन और पाकिस्तान से चुनौती

कश्मीर घाटी का नया रक्षक मिग-29 के सामने पाकिस्तान और चीन जैसे दो दुश्मनों से निपटने की चुनौती है। भारतीय वायु सेना साल 2025 तक मिग-21 बाइसन की 4 स्क्वाड्रनों को सेवानिवृत्त कर सकती है। इसके अलावा अगले 15 वर्षों में वायु सेना करीब 340 फाइटर जेट्स को अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बना रही है।


COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक