आज सूर्या रोशनी के पाइप डिवीजन में वृक्षारोपण किया गया*

  • Aug 12, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image
मालनपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सूर्य रोशनी लिमिटेड के पाइप डिविजन परिसर अंदर 250 फलदार पोधौ का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पाइप डीविजन के प्लांट हेड मान सिंह शेखावत ने की और वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया की वृक्ष लगाने से हमें शुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन प्राप्त होती है प्रदूषण को सोकते हैं हमें स्वच्छता एवं ऑक्सीजन प्रदान करते हैं मैं सभी क्षेत्र वासियों एवं से यह आग्रह करूंगा कि कम से कम एक पौधा अपने जीवन में लगाकर और उसकी देखभाल करें अति आनंद प्राप्त होगा इसी क्रम में टेक्निकल हेड ललित कुमार एवं एच आर हेड मुकुल राय ने कर्मचारीयो और मालनपुर क्षेत्र के आस पास के 11 गांव के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बताया और उन्हें गांव में ले जाने के लिए पोधे भी उपहार में दिए जिससे गांव के लोगो को प्रेरणा मिल सके। ज्ञात रहे की सूर्या रोशनी के द्वारा आदर्श गांव योजना के तहत गांव गांव में जाकर प्रत्येक परिवार को 5 पौधे दिए जा रहे हैं। इस वृक्षारोपण में उपस्थित रहे क्वालिटी हेड अमरदीप सिंह तोमर, पुरुषोत्तम लाल पिरु एवं समस्त सिक्योरिटी टीम मौजूद रही
news_image
news_image
news_image

COMMENTS