सीरवी समाज विलिवाक्म आईमाता वडेर में श्री आईजी नामक राजस्थानी फिल्म का प्रदर्शन

  • Aug 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

चेन्नई: सीरवी समाज ट्रस्ट विलिवाक्म में आईमाता वडेर प्रांगण में  शाम को श्री आई माताजी की जीवन पर आधारित श्री आईजी नामक फिल्म का प्रदर्शन किया गया । जिसमें समाज से बड़ी संख्या में नन्हे मुन्ने  बच्चे महिलाएं एवं पुरुष सहित सभी सदस्यों ने बड़े ही आदर सत्कार से फिल्म का प्रदर्शन देखा। वडेर के अध्यक्ष मोतीलाल राठौड़ ने फिल्म प्रदर्शन देखने आए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया । सर्वप्रथम पधारे हुए श्री आईजी फिल्म की टीम के सदस्य एंव फिल्म निर्माता भंवरलाल चोयल,डायरेक्टर हेमंत चोयल, गीतकार लखन चौधरी का समाज की ओर से माला साफा द्वारा सम्मान किया गया । इस अवसर पर वडेर के अध्यक्ष मोतीलाल राठौड़, सचिव नेनाराम हाम्बड, उपाध्यक्ष धर्माराम सातपुरा , कोषाध्यक्ष वींजाराम राठौड़, सह-सचिव धर्माराम सोयल,सह-कोषाध्यक्ष जयपाल राठौड़ सहित एंव समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे । इस कार्यक्रम में सचिव नेनाराम हाम्बड ने फिल्म का उद्देश्य बताते हुए कहा कि हर माता पिता अपने बच्चों के लिए शिक्षा दिलाए साथ ही उनके उपर ध्यान रखना चाहिए। अपने व्यवसाय के साथ -साथ बच्चो के लिए समय देना चाहिए। बच्चो के माता पिता से आह्वान किया कि इस फिल्म को देखकर इससे कुछ सीख लेनी चाहिए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक