वेरिफाई साइन के बदले शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 के प्राचार्य द्वारा मांगी गई 5 हजार की रिश्वत

  • Aug 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

शिवपुरी - जिले में भ्रष्टाचार का आलम इस प्रकार से बढ़ता जा रहा है कि आजकल चाहे अधिकारी हो या स्कूल का प्रिंसिपल किसी ना किसी तरह से रिश्वत मांगने का कार्य कर रहे हैं आज एक मामला सामने आया जिसमें मनीष सिंह रावत पुत्र जनक सिंह रावत निवास जौरा जिला मुरैना का रेलवे में चयन होने पर रेलवे विभाग द्वारा कक्षा 11वीं में भर्ती क्रमांक सहित अन्य जानकारी मांगी गई जिसके लिए मनीष जानकारी पूरी करने के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 शिवपुरी आया क्योकि मनीष ने कक्षा 11 से लेकर 12वीं तक अध्ययन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 शिवपुरी से किया हैं जब वह दिनांक 11 अगस्त को विद्यालय गया तो प्राचार्य द्वारा कहा गया कल आना जिसके बाद वह  12 अगस्त को पुन:  प्राचार्य महोदय विवेक श्रीवास्तव से मिला तब उन्होंने  कहा मैं इस पर दस्तखत नहीं करूंगा आपकी नौकरी लग गई है आप 5000 दो तब करूंगा जिसकी पूर्ण जानकारी के लिए जब प्राचार्य को फोन लगाया तो प्राचार्य द्वारा एक बार फोन उठाया गया फिर उसके बाद प्राचार्य फोन बंद कर लिया जिसके बाद प्राचार्य ने अभी तक कोई फोन नहीं उठाया जिसकी जानकारी डीईओ को देने के लिए मीडिया के साथी शिक्षा विभाग के अधिकारी से मिलने गए जो कि अपने केविन में नहीं मिले और फोन लगाने पर फोन भी नहीं उठाया अब ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कौन कार्यवाही करेगा जो बच्चों के जीवन से खेलते हैं

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक