पुलिस की होटल संचालकों को हिदायत होटल में ठहरने वालों की जानकारी हर दिन शाम को थाने भेजो नहीं तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार

  • Aug 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

पुलिस कंट्रोल ग्वालियर सभागार में ली गई होटल संचालकों की बैठक

ग्वालियर में हाल ही में होटल में बिना आईडी और सूचना के ठहरने और घटना को अंजाम देने और शादी समारोह में से गहने व कीमत सामान चोरी करने की घटनाओं के बाद पुलिस एक्शन मोड ़में आ गई है। पुलिस ने शहर के सभी होटल संचालकों की बैठक ली है। कन्ट्रोल रूम में यह बैठक ली गई थी। बैठक में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने साफ शब्दों मंे होटल संचालकों को कह दिया है कि होटल में रुकने वाले प्रत्येक ग्राहक की जानकारी प्रतिदिन संबंधित थाने को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। ऐसा न करने पर और कोई घटना हो जाने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। एएसपी द्वारा समझाइश दी गई कि होटल में आने वाले प्रत्येक ग्राहक से आईडी प्राप्त करेंगे यदि ग्राहक द्वारा लोकल आईडी दी जाती है तो उसे वेरीफाई करेंगे। साथ ही होटल के रिकॉर्ड में पूर्व से उपलब्ध आईडी का उपयोग भी नहीं करेंगे। प्रत्येक होटल के महत्वपूर्ण स्थानों पर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगावाएंगे। जिन होटलों में कैमरे लगे हुए हैं परन्तु किसी कारण से खराब हैं तो उन्हे शीघ्र सही करवाया जाएं। होटल में रूकने वाले प्रत्येक ग्राहक की जानकारी प्रतिदिन संबंधित थाने को ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए। होटल में कार्यरत समस्त स्टॉफ का पुलिस वैरीफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक