ग्वालियर के मोहना में लूट की तफ्तीश शुरू अंचल के बदमाशों के साथ रंजिश के एंगल की भी तलाश मामला भाजपा नेता को बंधक बनाकर 12 लाख की लूट

  • Aug 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर मोहना में हुई डकैती के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस शिवपुरी-गुना, श्योपुर के साथ ही किसान के रंजिश के एंगल को तलाश रही है। पिछले कुछ समय में ग्रामीण अंचल में हुई वारदातों में रंजिश के चलते वारदातों का होना सामने आया है। इसके चलते पुलिस वारदात का खुलासा करने के लिए इस एंगल पर काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि बीती रात मोहना के दौरार में भाजपा नेता और गल्ला कारोबारी सुरेश धाकड़ को नकाबपोश बदमाशों ने बंधक बनाकर मारपीट की थी और 12 लाख रुपए लूट कर ले गए थे। बदमाशों से बचने के लिए भाजपा नेता को एक मंजिल से छलांग लगाकर मदद मांगनी पड़ी थी।

लूट के बाद बिखरा पड़ा सामान

छह दिन की जानकारी जुटा रही है


पुलिस कारोबारी से पूछताछ कर पिछले छह दिन तक उसके संपर्क में आने वाले और आस-पास मूवमेंट करने वालों की जन्मकुण्डली के साथ ही हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे देख रही है, जिससे पता चल सके कि बाहरी बदमाशों ने तो वारदात को अंजाम नहीं दिया है। वारदात के खुलासे के लिए पुलिस ने अपने मुखबिर भी इलाके में तैनात किए है। कुछ सुराग मिले, पड़ताल शुरू पुलिस और क्राइम ब्रांच की पड़ताल में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले है, जिनकी जांच की जा रही है। साथ ही पुलिस पता लगाने में जुट गई है कि रुपयों की जानकारी कारोबारी के अलावा किस-किस को थी।


हाईवे पर सर्चिंग


वारदात के बाद दूसरे दिन और रात में पुलिस ने हाईवे से लगे गांवों के साथ ही आस-पास के थाना क्षेत्रों में सर्चिंग की, कारण अमूमन देखने में आया है कि एक वारदात के बाद बदमाश लगातार वारदातें करते हैं, इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दहशत में रहे और पुलिस ने स्थानीय बदमाशों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है।


पांच टीम लगीं पड़ताल में


वारदात में शामिल बदमाशों का सुराग लगाने के लिए चार टीमों को लगाया है, जिसमें क्राइम ब्रांच की दो टीमें थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता के साथ ही साइबर सेल और मोहना के साथ ही एसडीओपी की टीम जिसमें चार थानों के थाना प्रभारी के साथ ही तेज तर्रार जवानों को लगाया गया है। साथ ही मामले के हर मूवमेंट पर एसएसपी अमित सांघी, एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया, जयराज कुबेर मॉनीटरिंग कर रहे है।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी पुलिस की पांच टीमें मामले की जांच में लगी हुई हैं। कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक