मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपाइयों ने गोहरापदर मंडल के शक्ति केंद्रों में पहुंच कर लाभार्थियों से संवाद कर बताई उपलब्धियाँ

  • Aug 14, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image



संवाददाता हेमचंद नागेश  कि रिपोर्ट 


गोहरापदर   भारतीय जनता पार्टी मंडल गोहरापदर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के शानदार 9 वर्ष पूर्ण होने पर मंडल के शक्ति केंद्रों मे पहुंच कर लाभार्थियों का सम्मेलन कर केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई,साथ ही प्रदेश में भाजपा के 15 वर्ष की सरकार की उपलब्धियों को लाभार्थियों को बताया एवं प्रदेश की जनता से कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए झुठे वादों को गिनाई,लाभार्थियों से योजनाओं के क्रियान्वयन सम्बंध में चर्चा की, बूथों में बीएलए 2 की भूमिका, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं विलोपित करने की जानकारी दी

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने कहा की सबका साथ सबका विकास,सबका विश्वास,सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ बीते 9 वर्षों से देश भर में गरीबों के उत्थान और देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कार्य कर रही है, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से करोड़ों देशवासी अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पांच लाख की राशि से इलाज करा पा रहे है,कोरोना काल में देश के 80 करोड़ लोगों तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न पहुंचाने,निःशुल्क कोरोना का टीका लगवाने का कार्य केन्द्र सरकार ने किया है,उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को चूल्हे से छुटकारा दिलाकर सम्मान दिया एवं 2023 के विधानसभा चुनाव के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को जिताकर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाकर विकास की गति को बढ़ाने का अपील किया

महामंत्री तानसिंह मांझी ने कहा कि केंद्र सरकार की सबसे प्रमुख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करोड़ों गरीब परिवार को आवास दिया गया,जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों घर में नल कनेक्शन दिए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के देकर किसानों का सम्मान बढ़ाया,प्रथम पंचवर्षीय कार्यकाल में शौचालय का निर्माण करवाया और महिलाओं को सम्मान दिया,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल कोषाध्यक्ष सोभित राम ध्रुवा,शक्ति केंद्र संयोजक अर्जुन सिंह पोर्ते, युवा मोर्चा महामंत्री एवं कार्यक्रम प्रभारी कीर्तनराम यादव, स्थानीय समिति अध्यक्षगण भारत साहू,घेनुराम नागेश,कुरुदसिंह ध्रुव,संतराम साहू,दीपक साहू,चंद्रध्वज नेताम, दशरथ साहू,बाबुलाल साहू,खामसिंह मरकाम,सुपसिंह बघेल,डिगलेसिंह यदु, घनश्याम साहू,भीमलाल यादव,अशोक कुमार नागेश,तिरनाथ साहू,त्रिपाल साहू,दबीराम नागेश,दुमेश साहू,जगबंधु यादव,ठाकुर राम साहू,कोदोराम साहू,गंगाबाई साहू,नरसिंह,चक्रोराम,जुगेराम,हेमधर सहित लाभार्थी गण उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक