धवलपुर क्षेत्र में बसे ग्राम चिन्दाभाठा में वरिष्ठ नागरिकों एवं ग्रामीणों के साथ किया गया ध्वजा रोहण

  • Aug 15, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image




संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 


 ग्राम चिन्दाभाठा मे छात्र-छात्रओ एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रभात फेरी निकला गया।तत्पश्चात प्रा.शा.चिन्दाभाठा एवं आंगनवाड़ी केन्द्र मे ध्वजरोहन किया गया।प्रा.शा.मे मुख्य अतिथि श्री लेखनसिंह नेताम एवं आँगनवाड़ी मे गुमानसिंह मरकाम ने ध्वजरोहन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेखनसिंह नेताम अध्यक्षता गुमानसिंह मरकाम शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि उपसरपंच श्री केशवराम नेताम,जगतु राम नागेश,टीकमसिंह मरकाम,निरबोध नेताम,हेमसिंह नेताम थे।जिसमे ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुआ।छात्र-छात्रओ द्वारा गीत कविता प्रस्तुत किया गया।जिसमे श्री तेन सिंह नागेश घटौद निवासी जो वर्तमान मे रायपुर मे निवासरत है उसके द्वारा बालिकाओं को स्कूल ड्रेस इनाम प्राप्त हुआ।जिसे अतिथिओ द्वारा वितरित किया गया।तथा समिति द्वारा बच्चों को इनाम स्वरूप कापी पेन दिया गया।कार्यक्रम मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पार्वती बाई सोनवानी सहायिका देवकीबाई नेताम उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का संचालन श्री केशव सोनवानी ने किया तथा आभार व्यक्त श्री भूखन सिंह नेताम ने किया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक