शासकीय प्राथमिक शाला तेतलपारा मैं धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस छात्र छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

  • Aug 15, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 

गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम झरगांव तेतलपारा प्राथमिक शाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा झंडा फहरा कर राष्ट्रगान के साथ हुई । इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी बाई पटेल एवं शाला समिति अध्यक्ष श्रीमती द्रोपति नागेश ने ध्वजारोहण किया ।इस दौरान शाला के शिक्षकों ने छात्रों को आजादी के लिए अपनी प्राणों को त्यागने वाले स्वतंत्र सेनानियों महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताया । साथ ही आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया । 77 स्वतंत्रता दिवस के मौके आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत गाकर उपस्थित शिक्षकों छात्र-छात्राओं अन्य गणमान्य नागरिकों का मन मोह लिया।


जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी बाई पटेल स्कूल के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की देश के लिए अपनी प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों ने भी एक सरकारी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है आप सभी अपना मनोबल कभी गिरने मत देना सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आसमान छू रहे हैं और देश के बड़े-बड़े पदों पर नौकरी कर रहे हैं अच्छे से मेहनत करो पढ़ाई करो और अपने गांव और देश का नाम रोशन करो ।

इस शुभ अवसर पर स्कूल के प्रधान पाठक श्री देवनारायण ध्रुवा, सुरेशचंद्र टांडील, गोकुल राम बघेल, गोविंद यादव, चंद्रकांति नागेश एवं वरिष्ठ नागरिकों महेंद्र प्रताप ध्रुवा, मेनू राम पटेल, लक्ष्मीकांत नायक, करण पटेल, महेंद्र नागेश, नागेश्वर पटेल, माखनलाल नागेश, तुलाराम नागेश, मनोज यादव, अनिता पटेल, हेमकांती यादव, डोमनी नागेश, परमिला नागेश, कुंती चक्रधारी अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

news_image

COMMENTS