सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय उरमाल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया।

  • Aug 15, 2023
  • Lekhraj Chakradhari Gariyaband

news_image


संवाददाता हेमचंद नागेश कि रिपोर्ट 

 शिशु मंदिर हेतु भूमि दानदात्री श्रीमती देवन्ती बाई के करकमलों से किया गया ध्वजारोहण

 कक्षा अष्टम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश  जी गोयल की स्मृति में पुत्र श्री जसवंत गोयल जी के द्वारा दिया गया सम्मान पत्र

सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय उरमाल में ७७ वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल के भूमि दानदात्री श्रीमती देवन्तीन बाई जी ने ध्वजारोहण  का कार्यक्रम संपन्न किया ध्वजारोहण पश्चात भैया बहनों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई उसके पश्चात् विद्यालय में प्रतिभा विकास के रूप में भैया बहनों का गीत भाषण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें भैया बहनों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और भाषण से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध किया। इस कार्यक्रम में सत्र 2022-23 में कक्षा अष्टम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्गीय श्री ओम प्रकाश गोयल जी की स्मृति में पुत्र श्री जसवंत गोयल जी के द्वारा स्मृति चिन्ह व भेंट प्रदान की गई। गीत भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी भैया बहनों को सम्माननीय अतिथियों के कर कमल से पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन  उद्बोधन में श्री डिगेश देवांगन जी ने भैया बहनों को प्रेरित करते हुए निरन्तर अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ने हेतु मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में श्रीमती देवन्ती बाई भूमि‌ दानदात्री  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरमाल से डा.श्री एस. कुम्भकार जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री दुर्योधन सिंह मांझी जी गांव के वरिष्ठ नागरिक श्री मोहन गोयल जी श्री पारेश्वर नागेश जी एवं मां खंम्बेश्वरी बाल संस्कार समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमावतार खरेजी उपाध्यक्ष श्री राजकुमार अग्रवाल जी व्यवस्थापक श्री जसवंत गोयल जी कोषाध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल जी सदस्य श्री राधे कुमार साहू जी श्री आनंद साहू जी श्रीमती सुभद्रा यादव जी श्री परस कौशिक जी

 अब्दुल रज्जाक जी श्री ललित कौशिक जी एवं  अभिभावक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री टेकराम नागेश जी एवं श्री देशबंधु नायक जी ने किया अंतिम में प्रधानाचार्य श्री रमाकांत बेहेरा जी ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य श्री भीषम राम खरे श्रीमति भाग्य मंजरी तिवारी श्रीमती एनिता कश्यप  श्री दिलीप हरपाल श्री मुकेश बघेल श्री भीमाधर नागेश श्री बाल गोविंद  नागेश श्री चैनसिंह बघेल श्रीमती संगीता कश्यप श्री कुणाल यादव तथा बाल भारती एवं कन्या भारती के भैया बहनों का सराहनीय सहयोग रहा सहयोग रहा।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक