जिला ओलंपियाड प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं का कलेक्टर ने किया सम्मान

  • Aug 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले को करें गौरवान्वित- कलेक्टर

भिण्ड । कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में चयनित जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के 23 विद्यार्थियों को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कलेक्टर ने सभाकक्ष में उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चों के भविष्य में शिक्षा के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की सराहना की। उन्होंने चयनित छात्र- छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप और अच्छी मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में जिले को गौरवान्वित करें। उन्होंने कहा कि आप जिस उम्र में हो, कुछ भी कर गुजरने की ताकत रखते हैं। जो चाहोगे वह पाओगे, मेहनत करो। यहां हर बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर, साइंटिस्ट बन सकता है।

उन्होंने कहा कि सपनों को साकार करने के लिए हम अपनी आदतें बनाते हैं और फिर वही आदतें हमारा भविष्य बनाती हैं। सपने साकार करने के लिए अच्छे आदर्श आचार एवं विचारों का अनुसरण करें। जीवन में विफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए और बार-बार सच्चे मन से किया गया प्रयास सफलता अवश्य दिलाता है, इस बात का हमेशा ध्यान रखें। इस दौरान डीपीसी व्योमेश शर्मा, प्रोग्रामर हितेन्द्र शर्मा, जिला समन्वयक विवेक शर्मा, एपीसी संतोष सिंह कुशवाह, एपीसी अभय सिन्हा, मुकेश सहित अन्य अधिकारी, बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक