दुनिया मे कहीं भी डोलो यही मंत्र हित बोलो श्री रामा रामा सीताराम राम राम-डॉ सुरेश चन्द्र शास्त्री

  • Aug 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

काँक्षी सरकार पर शुरू हुई दिव्य श्रीमद भागवत कथा निकली भव्य कलश यात्रा

दबोह-

   क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मजिस्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित काँक्षी सरकार के दरबार मे पूज्य संत श्री श्री 1008 रामशरण दास जी महाराज की साकेत धाम गमन की स्मृति में श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज दंदरौआ सरकार की अध्यक्षता में कांक्षी सरकार के प्रतिनिधि बालकृष्ण दास उर्फ प्रभू जी महाराज के सानिध्य में श्री मदभागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शुक्रवार से हो गयी है।भागवत ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा जल भरकर नगर में सभी मंदिरों पर परिक्रमा करते हुए शोभा यात्रा बड़े ही धूम धाम से निकाली गई एवम श्री मदभागवत महापुराण की पूजा अर्चना की गई।इसके उपरांत भागवत आचार्य पूज्य गुरु जी डॉ सुरेश चंद्र शास्त्री जी ने भागवत को वेद और उपनिषद का सार बताया उन्होने बताया।गँगा स्नान,तीर्थ बास,गौ सेवा ,तुलसी पूजा से जो फल मिलता है।वह भागवत श्रवण मात्र से प्राप्त होता है,आगे श्री गुरु जी ने कहा की ज्ञान वैराग्य तथा भक्ति जाग्रत होती है ,तथा धुँधकारी जैसा पतित प्राणी भी पुनीत हो जाता है।दिव्य भागवत कथा व्याख्यान पूज्य महाराज डॉक्टर सुरेश चंद्र शास्त्री ने कांक्षी सरकार के दरबार मे कहे।कथा पारीक्षत श्रीमति उषा रमाकांत शर्मा एडवोकेट ने इस सामूहिक भागवत में सभी भक्तों से कथा रसपान कर एवम खुले हाथों से दान कर पुण्य लाभ कमाये इस मौके संत श्री श्री 1008 शिवराम दास जी महाराज लंका बाले बामौर,महंत श्री रणछोड़ दास जी महाराज सिंघपुरा बाले एवम कांक्षी सरकार युवा कमेटी एवम सैकड़ो की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक