एक शाम आदियोगी व गौमाता के नाम

  • Aug 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

बेंगलुरू : एक शाम आदियोगी व गौमाता के नाम विशाल भजन संध्या  का आयोजन श्री कृष्णा गौ सेवा आश्रम होसूर भण्डे परिसर में किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ आईमाताजी की आरती व दीप प्रज्वलित से हुआ। इस भजन संध्या में बैगलुरू व आसपास क्षेत्र से अनेक भजन गायक कलाकारों ने राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । इस कार्यक्रम में गौभक्त स्वामी पुखराज महाराज ने सभी भजन गायक कलाकारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौ सेवक महेंद्र मुणोत, गौभक्त सुरेश सेंणचा, राजस्थान से आए स्वर सम्राट रमेश माली तथा सभी भजन गायक कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस पुरे कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने के लिए आर जे.रमसा , राधेश्याम माली ,कैलाश पंवार हेमंत  जोशी के द्वारा की गई। कार्यक्रम स्थल पर भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया था। सुरेश सेंणचा ने कहा की सभी भजन गायक कलाकारों को एक मंच पर भजनों की प्रस्तुति देने के लिए ये आयोजन पहली बार किया गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालक मोहन सीरवी ने किया ।

COMMENTS