पत्रकरिता के स्तर मैं सुधार और पत्रकारो के हितार्थ को लेकर पत्रकार एकता मंच ने दिया ज्ञापन

  • Aug 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने   लाखो की भीड़ में खुले मंच पर मांग पत्र को स्वीकार


प्रदेश के मुखिया ने कहा मैं इस पर गंभीरता से विचार करूँगा यह मेरी जिम्मेदारी है।


संभागीय ब्यूरो गौरीशंकर कुशवाहा की पुष्पांजली टुडे की खबर 



देश में पत्रकारिता का इतिहास आजादी से भी बहुत पहले का है अंग्रेजी शासन काल से लेकर आजाद हिंदुस्तान तक का सफर पत्रकारता ने हमेशा संघर्ष और देश के हितार्थ में अपनी कलम के माध्यम से आम लोगों को सूचना पहुंचाने के माध्यम से किया है एवं सरकार और जनता के बीच में सेतु का काम किया है लेकिन देश में समय और दौर बदलने के साथ पत्रकारिता का स्तर और तरीका  बदल चुका है जो पत्रकारिता पहले समर्पण और संघर्ष के शब्दों के माध्यम से लोगों जगाने का काम करती थी वही पत्रकारता आज विलुप्तता की कगार पर है जिससे पत्रकारिता का भविष्य खतरे में है । इन्हीं सब बातों को देखते हुए पन्ना जिले के पत्रकारों ने निर्वाचन के माध्यम से एक संगठन का गठन किया जिसका नाम पत्रकार एकता मंच रखा गया इस मंच के माध्यम से गठन के समय से ही पन्ना जिले के पत्रकारों के साथ-साथ समुचित प्रदेश के जिला एवं तहसील स्तर के पत्रकारों को लेकर काम कर रहा है वही पत्रकार एकता मंच पत्रकारिता में आने वाली जमीनी समय को समझ कर पत्रकारिता के स्तर और मूल्य ढांचे में परिवर्तन किया जा सके इसको लेकर कल गुन्नौर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्रकार एकता मंच के माध्यम से एक 15 सूत्रीय मांग पत्र सोपा गया ज्ञापन देखते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाखों की भीड़ में खुले मंच से इस बात को कहा कि यह मांग पत्र मुझे प्राप्त हो चुका है इस मांग पत्र को मैं गंभीरता से देखूंगा और इसमें निर्णय करूंगा यह मेरी जिम्मेदारी है जिससे समूचे जिले एवं प्रदेश के तहसील एवं जिला स्तरीय पत्रकारों में खुशी का माहौल है

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक