शिवपुरी पुलिस की चोरी के मामले मे तुरत कार्यवाही

  • Aug 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 पुलिस थाना देहात द्वारा चोरी के मामले मे तुरंत कार्यवाही करते हुये 24 घंटे मे खुलासा कर चोरी गया मश्रुका बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधों के रोकथाम अभियान के तहत पुलिस थाना देहात द्वारा कार्यवाही करते हुये चोरी के मामले का खुलासा करते हुये चोरी गये माल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार । थाना देहात के अपराध क्रमांक 248 /23 धारा 457, 380 भादवि का  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी देहात द्वारा टीम गठित कर 24 घंटे में चोरी का खुलासा किया है व चोरी गया माल मसरूका को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । फऱियादी प्रदीप पुत्र रामदयाल प्रजापति उम्र 29 साल निवासी छोटो लोहारपुरा कुम्हार मोहल्ला पुरानी शिवपुरी ने थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 17.08.23 की रात्री करीबन 12 बजे मैं घर पर गणेशजी की मूर्ति का काम करके मैन गेट का ताला लगाकर सो गया था, दिनांक 18.08.23 को सुबह करीबन 5.30 बजे जब मैं जगा तो देखा कि मेरा वीवो कंपनी का मोबाइल नहीं मिला फिर मैने अपने मैन गेट पर जाकर देखा तो हमारा गेट खुला पडा हुआ था और ताला टूटा हुआ पडा मिला रात्री में किसी चोर ने मेरे गेट को तोडकर घर के अंदर घुसकर मेरा मोबाइल चोरी किया है, मोबाइल की तलास करता रहा तो मोहल्ले वालों से मुझे पता चला कि दिनांक 17,18.08.23 की दरमियानी रात्री में हमारे मोहल्ले का पुराना बदमाश शान खान घूम रहा था इसलिये मुझे पडोस के शान खान पर संदेह है । 

दौराने विवेचना मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि प्रकरण में संदेही शान मोहम्मद गौशाला पुलिया के पास बैठा है सूचना पर गौशाला पुलिया पर पहुंचे घेराबंदी कर संदेही शान मोहम्मद मिला जिससे प्रकरण में चोरी गये मसरूका के बारे में पूछताछ की तो स्वयं द्वारा चोरी करना बताया उक्त आरोपी को लेकर पुलिस कुम्हार मोहल्ला छोटा लोहापुरा पुरानी शिवपुरी पहुंचे जहां आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के कमरे मे गद्दे के नीचे से चोरी किया वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद किया ।

उक्त कार्यवाही मे प्रधान आरक्षक 570 विनय सिंह,प्रधान आरक्षक 808 अजय शर्मा, आरक्षक 583 लाखन सिंह आरक्षक 997 सुमित सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

COMMENTS