हम सभी में एक ही परमात्मा का वास है इसलिए एक दूसरे से प्रेम करें - पुरूषोत्तम दास महाराज

  • Aug 20, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

चौथे दिन स्नेह यात्रा का नरवर में हुआ भव्य स्वागत


शिवपुरी- सभी देशवासी समरसता के साथ रहे तभी समाज का और देश का विकास होगा, सभी समाज आपस में मिलजुल कर एकता से भाव से रहेंगे तो हिंदुस्तान मजबूत होगा और जो विघटनकारी तत्व देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं वह भी हमारे देश पर बुरी दृष्टि नहीं डाल पाएंगे। यह विचार स्नेह यात्रा में चल रहे प्रमुख संत पुरुषोत्तम दास महाराज ने नरवर विकासखंड के ग्राम रामनगर, करही, छितरी, आदिवासी कॉलोनी, छत्तीसगढ़ की नरौआ इंदरगढ़, छतरी, नरवर के लोड़ी माता वार्ड, नानकपुर, भीमपुर, गोपालिया, बरखाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर रामनगर में सत्येंद्र गिरी महाराज, छतरी में रामेश्वर गिरी महाराज, प्रीतम गिरी महाराज मौजूद रहे। 

नरवर में जबरदास महाराज,  बालक दास महाराज, मुबारकपुर हनुमान के संत आदि का शॉल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया। नरवर विकासखंड की समाजसेवी संस्थाएं जिनमें साहस युवक मंडल नरवर के अध्यक्ष राकेश लक्षकार, ठाकुर सनमान सिंह समाजसेवी संस्था के राजू परिहार, शौर्य समाज सेवी संस्था के संदीप अध्वर्यु, प्रस्फुटन समिति बिलोनी के अध्यक्ष लोकेंद्र शर्मा परामर्शदाता सचिन शर्मा, पवन भार्गव, बीएसडब्ल्यू के छात्र संजय परिहार, बीरू बाथम, रामनगर समिति के धीरज सिंह, छतरी के जनक सिंह, नरौआ के छोटू रावत, संदीप रावत, नरवर से सचिन शर्मा बरखाडी से सरोज कुशवाहा, नानकपुर के होतम रावत, कैलाश बघेल, भीमपुर के कमल किशोर रावत, एवं भीमपुर सरपंच नारायण सिंह बघेल, नरौआ सरपंच गीता जगराम प्रजापति, रामनगर की सरपंच रामलली कुशवाहा एवं सभी सचिव तथा ग्राम वासियों का इस स्नेह यात्रा के दौरान काफी सहयोग रहा। यात्रा का जगह—जगह स्वागत किया गया। इस यात्रा में चल रहे संत पुरुषोत्तम दास महाराज द्वारा सभी वंचित वर्ग की बस्तियों में पैदल भ्रमण किया गया और सभी को समरसता एवं स्नेह का संदेश दिया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक