जानलेवा बीमारी सर्वाइकल कैंसर के स्क्रीनिंग कैंप हो रहे आयोजित

  • Aug 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

रीवा। महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती बीमारी के स्तर को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 30 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग का परीक्षण किया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल मिश्रा ने बताया कि स्तन कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर की बीमारी महिलाओं मे सबसे ज्यादा जानलेवा साबित हो रही है। लगभग 15-25 महिलाएं प्रति एक लाख मे से इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। समय पर स्क्रीनिंग हो जाने पर इस गंभीर बीमारी के खतरे से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं संजीवनी क्लीनिक में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के कैंप लगाए जा रहे हैं। सीएमएचओ डॉक्टर बी एल मिश्रा ने बताया कि समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिदिन ओपीडी मे आने वाली संभावित महिलाओं का सर्वाइकल कैंसर स्क्रीन करने की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक बुधवार को विशेष शिविर लगाकर 30 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतहरा मे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शैलजा सोनी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेरी मे डॉ प्रियंका तथा शहरी पीएचसी बोदाबाग मे डॉ अर्चना पाण्डेय द्वारा 30 से 65 वर्ष की आयु की महिलाओं की कैंसर स्क्रीनिंग व्हीआईए विधि द्वारा की जा रही है। संबंधित क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर जांच कराई जा रही है। यह जाँच संजय गाधी हास्पिटल स्त्री रोग विभाग, जिला अस्पताल बिछिया व सिविल अस्पताल मऊगंज मे प्रतिदिन होगी। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर जानलेवा गंभीर बीमारी है। जिले की 30 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाएँ प्रत्येक बुधवार को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर विषय विशेषज्ञों द्वारा अपनी जांच कराएं, जिससे जानलेवा बीमारी से होने वाले खतरे से आपको सुरक्षित रखा जा सके।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक