युवा वर्ग समाज विकास के लिए हमेसा तत्पर राजेश गुप्ता

  • Aug 22, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गुप्ता एकता मंच के शपथ ग्रहण समारोह में पदाधिकारियों ने ली शपथ

भोपाल-

  गुप्ता एकता मंच श्री अयोध्यावासी वैश्य समाज समिति का महाकुंभ इस बार मध्यप्रदेश के विदिशा में आयोजित किया।यह कार्यक्रम विदिशा शहर के वृन्दावन वाटिका पैलेस में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।गुप्ता एकता मंच के इस महाकुंभ कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राजेश गुप्ता जबलपुर(संरक्षक गुप्ता एकता मंच,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय श्री अयोध्यावासी वैश्य समाज),डॉ.राकेश गुप्ता(संस्थापक),विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्रज गुप्ता(मप्र अध्यक्ष),अशोक राजा गुप्ता भोपाल,अमित गुप्ता मोनू(सह संगठन मंत्री),कोषाध्यक्ष जगदीश गुप्ता,योगेश गुप्ता(प्रदेश उपाध्यक्ष),आनन्द गुप्ता(प्रदेश महामंत्री),राजेश गुप्ता हर्रई,शुभम गुप्ता(युवा प्रदेश अध्यक्ष),अर्पित गुप्ता(युवा प्रदेश प्रभारी),व सम्मानीय अतिथि के रूप में सारिका गुप्ता(प्रदेश अध्यक्ष महिला मंडल),उषा गुप्ता(संगठन मंत्री)मुख्य रूप से मौजूद रहीं।आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्यातिथि के द्वारा भगवान श्री राम के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर विधिविधान से उनकी पूजा अर्चना की गई।तदोपरांत सभी के मस्तिक पर तिलक लगाया गया और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के शुरुआती दौर में सबसे पहले मौजूद अतिथियों ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को अपना परिचय दिया व पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया।इसके बाद कार्यक्रम अतिथियों का शॉल श्रीफल भेंट गुप्ता एकता मंच द्वारा सम्मान किया गया।तदोपरांत मुख्य अतिथि व प्रदेशाध्यक्ष का बौधिक सत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिस दौरान संरक्षक राजेश गुप्ता जबलपुर ने कहा कि युवा वर्ग समाज के विकास के लिए हमेशा से ही किसी न किसी रूप में तत्पर रहा है।आज का युवा इस बात को समझ चुका है कि यदि समाज के लिए कुछ करना है तो सबसे पहले जो कार्य वह कर रहा है उसे पूर्ण लगन व निष्ठा से करे।यदि वह अपने द्वारा किए जाना वाला कार्य ईमानदारी एवं ठीक प्रकार से करता है,तो वह समाज के विकास में ही सहयोग कर रहा है।इसके अलावा अपने घर व समाज को बेहतर दिशा देने के लिए उसे अपनी विचारधारा में भी थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है,क्योकि देश का निर्माण अच्छे समाज से ही होता है।युवाओं की सोच देश व समाज के प्रति लगातार बदल रही है।उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं और समाज मेरी कभी भी कोई भी आवश्यकता पड़े तो मैं खुद को बड़ा सौभाग्यशाली समझूंगा।वहीं संस्थापक डॉ.राकेश गुप्ता ने कहा कि समाज की मजबूत नींव हम तभी रख सकते हैं,जब हम अपने व्यक्तित्व में अच्छे गुणों का समावेश करें।समाज के लिए कुछ करते वक्त यह न सोचें कि यह काम मैं ही क्यों करूं।इस भावना को अपने भीतर से समाप्त कर युवाओं को आज अपने करियर के साथ-साथ समाज के लिए भी कुछ करने का जज्बा लेकर आगे बढ़ना होगा,तभी एक बेहतर कल का निर्माण हो सकेगा।आज के प्रतिस्पर्धा वाले युग में युवाओं का बचपन से जवानी तक का समय सिर्फ करियर की सोच तक ही सीमित रह जाता है।मैं चाहता हूँ कि युवा समाज व सामाजिक स्तर पर भी आगे बढे और देश व समाज का नाम रोशन करें।ब्रज गुप्ता ने कहा कि युवाओं को समझना होगा कि जिस देश और समाज के चलते आज वह स्थापित हुए हैं,उसके प्रति भी उनकी कुछ जिम्मेदारी बनती है।हमें यह सोचना चाहिए कि देश व समाज तरक्की करेगा,तो हमारा भी नाम होगा।युवा होने के नाते हमें समाज के ऐसे वर्ग का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास करना चाहिए, जो भिन्न-भिन्न कारणों से पिछड़ा हुआ है। लदेश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,परन्तु धन की कमी के चलते उनका विकास नहीं हो पाता।जिसके कारण वह अपराध की ओर बढ़ जाते हैं।हमें ऐसी प्रतिभाओं को ढूंढकर इनके विकास में सहयोग करना चाहिए।उन्होंने कहा कि मैं समाज के युवाओं को आगे लाने और उनका भविष्य बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा।अशोक राजा गुप्ता ने कहा कि किसी भी समाज के विकास में युवाओं का जागरूक होना मायने रखता है। लयदि समाज के युवा शिक्षित हैं,उच्च सरकारी पदों पर आसीन है अथवा व्यवसाय में उत्तरोत्तर प्रगति कर रहे हैं तो समाज का विकास तेजी से होगा।युवाओं को तरक्की करते देखकर दूसरे युवा भी प्रेरित होंगे और समाज दिन-प्रतिदिन तरक्की करेगा।जगदीश गुप्ता ने कहा कि समाज के युवा का बौद्धिक स्तर ऊंचा होना चाहिए।युवाओं की सोच ऐसी हो जो आगे बढ़ने में मददगार साबित हो। संकीर्ण विचारधारा वाले युवा जिंदगी की दौड़ में पीछे रह जाते हैं।इसलिए अपनी सोच ऊंची रखते हुए आगे बढ़े।जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक युवा को समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।अमीर-गरीब के भेदभाव को भूलकर समाज के उत्थान में हर तरह का सहयोग देने के लिए तत्पर रहना चाहिए।योगेश गुप्ता ने कहा कि समाज का युवा अगर चाहे तो समाज को एक बहुत ही ऊंचे मुकाम तक ले जा सकता है लेकिन उसके लिए संगठन में शक्ति होना जरूरी है इसलिए सभी संगठित रहकर ही समाज हित मे आगे बढ़ें।शुभम गुप्ता ने कहा कि समाज का युवा ऊर्जावान है।उसमें क्षमताओं की कोई कमी नहीं है।जरूरत तो सिर्फ सही मार्गदर्शन की है।इसके लिए उन्हें सकारात्मक माहौल देना बेहद जरूरी है।साथ ही युवा भी अपनी सोच में बदलाव लाएं। वह नौकरी मांगने वाले नहीं,बल्कि रोजगार देने वाले बनें।साथ ही समय समय पर समाजसेवा के कार्य कर गरीब दीन दुखियों की भी सेवा करें।अर्पित गुप्ता ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की पहचान युवा देश के रूप में हैं।युवाओं की क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करने से ही समाज में बदलाव आएगा।युवा भी खुद की ताकत को पहचाने और उसी के अनुरूप अपना रास्ता चुनें।युवा अपनी काबिलियत और नई सोच के बूते पर रोजगार सृजनकर्ता बन सकते हैं।उन्होंने आगे कहा कि युवा भेड़ चाल में न पड़ें,बल्कि खुद का लक्ष्य बनाकर उसी दिशा में आगे बढ़ें।हम बदलेंगे, तभी समाज में भी बदलाव आएगा।युवा का मतलब ऊर्जा है।ऊर्जा से कार्यक्षमता बढ़ती है।इस बात को युवा खुद में महसूस करें।अपनी नई सोच के जरिये बेहतरीन समाज का निर्माण करें।वहीं महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष सारिका गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया का हम सही इस्तेमाल करें।ये सामाजिक बदलाव में बड़ी मददगार हो सकती है।अपने साथ-साथ समाज के लिए भी बेहतर सोचें।उन्हीने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि उठो,जागो और लक्ष्य हासिल करने तक कोशिश करते रहो।इन्हें जीवन सूत्र मानते हुए युवा बदलेगा,तो समाज अपने आप बदलेगा।महिलाओं से उन्होंने कहा कि अब वक्त बदल गया है अब महिलाएं,बेटियां हर जगह आगे है इसलिए महिलाओं को भी समाज के कार्य के बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।तदोपरांत मौजूद सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सबसे पहले संरक्षक राजेश गुप्ता जी को संगठन मंत्री अशोक राजा गुप्ता ने शपथ दिलवाई उसके बाद राजेश गुप्ता ने समस्त मौजूद पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई।वहीं कार्यक्रम में समाज के द्वारा चंद्रयान 3 की सफलता के लिए पूजा अर्चना भी की गई।इसके बाद सभी का भोजन हुआ तदोपरांत सामाजिक विषयों पर चर्चा व आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा एवम संगठन का आगे कैसे विस्तार किया जाए इस विषय पर गहन चर्चा हुई।कार्यक्रम के समापन अवसर पर आभार व्यक्त डॉ.राकेश गुप्ता के द्वारा किया गया।वहीं मंच का सफल संचालन ब्रज गुप्ता के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मप्र उप्र समेत अन्य राज्यो से आये हुए सामाजिक बन्धुओ के साथ साथ नवीन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

news_image
news_image

COMMENTS