जुआ खेलने वालों के खिलाफ क्राईम ब्रांच ग्वालियर की कार्यवाही

  • Aug 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने शिन्दे की छावनी स्थित युगांतर होटल वाली गली में मंदिर के पास फड़ लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों को पकड़ा


 पकड़े गए जुआरियों के पास से 01 लाख 23 हजार 200 रुपये नगद व 02 ताश की गड्डी की जप्त


ग्वालियर। - आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश चंदेल,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा जुआ, सट्टा तथा अवैध शराब व मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 24.08.2023 को एसपी ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना इंदरगंज क्षेत्रान्तर्गत शिंदे की छावनी स्थित युगांतर होटल वाली गली मंदिर के पास में कुछ लोग एकत्रित होकर हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर से एसपी ग्वालियर ने डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे को थाना क्राइम ब्रांच की टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया।


वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन मेें डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे एवं डीएसपी अपराध द्धितीय श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार ने क्राइम टीम को मुखबिर के बताये स्थान शिन्दे की छावनी स्थित युगांतर होटल वाली गली मंदिर के पास कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने होटल वाली गली मंदिर के पास में देखा तो कुछ लोग हार जीत का दाँव लगाकर ताश की गड्डी से जुआ खेलते हुये दिखे। जिन्होने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा जुआ खेल रहे 05 लोगों को घेरकर पकड़ लिया गया। मौके पर पुलिस टीम को कुल 1,23,200/- रूपये नगद व दो ताश की गड्डी 52 पत्तों की मिली। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये सभी जुआरियों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।


बरामद मशरूका- 01 लाख 23 हजार 200 रुपये नगद व दो ताश की गड्डी।


सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, उनि0 राहुल अहिरवार, सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर0 भगवती सोलंकी, रामबाबू, आर0 गौरव आर्य, अनिल मौर्य, रामवीर सगर, अरुण पवैया की सराहनीय भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक