फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ग्वालियर शाखा द्वारा आयोजित शिविर में महिलाओं को दी प्राथमिकता

  • Aug 25, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर संपन्न।

ग्वालियर। फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ग्वालियर शाखा द्वारा आज गूंज मीडिया ग्रुप के साथ मिलकर आंगनवाडी केंद्रों ग्राम चंदोबा पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों को परिवार नियोजन एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं पर जागरूक करने हेतु कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद श्री हेवरन कंसाना जी उपस्थित थे। उन्होंने सभी को शासन की नवीन गतिविधियों साफ सफाई एवम अन्य स्वास्थ्य पर चर्चा करते लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता एफपीआई ग्वालियर की फाइनेंस एडवाइजर एवं गूंज ग्रुप की डायरेक्टर कृति सिंह जी उपस्थित थी।

उन्होंने सभी लोगो को पेप स्मियर जॉच कराने  के लाभ पर चर्चा की साथ ही उन्होंने सभी महिलाओं को महिला स्वास्थ्य पर जागरूक करते हुए उन्हें महिला स्वास्थ्य एवं उनके अधिकार पर जानकारी दी।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में संस्था के कार्यक्रम अधिकारी श्री अच्छेंद्र सिंह कुशवाह जी उपस्थित थे उन्होंने सभी को सुरक्षित गर्भपात विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनके कानूनी पक्ष पर चर्चा की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका क्षेत्रीय नागरिकों एवं।संस्था की ओर से लक्षयगत हस्तक्षेप परियोजना की ओर से श्री रविशंकर जी, श्री अभिषेक राठौर ,मुस्कान शर्मा जी, बरखा पठाया जी गूंज टीम की ओर से उमंग जी एवं अभय बघेल उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप लक्षगत हस्तक्षेप परियोजना के चिकित्सक अधिकारी उपस्थित थे। उन्हों सभी को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे उचित परामर्श दिया।

कार्यक्रम के अंत में कुमारी रानी नरवरिया जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

शिविर में कुल 104 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक