डिलीवरी के वक्त पड़ी ब्लड की आवश्यकता सूचना मिलते ही तुरंत पहुंचे समाजसेवी पत्रकार रानू लोधी

  • Sep 10, 2022
  • Anil Kushwah Buearo Chief

news_image

शिवपुरी/खबर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शिवपुरी जिला अस्पताल से है जहां पर पिछले 2 दिनों से एडमिट मनीषा लोधी पति राजेंद्र लोधी निवासी नंदा गांव जोकी पिछले 2 दिनों से जिला अस्पताल में एडमिट थी जिसकी डिलीवरी के समय डॉक्टरों ने बताया कि उनको ब्लड की अत्यंत आवश्यकता पड़ रही है और जितनी जल्दी हो सके वह मनीषा के लिए ब्लैक की व्यवस्था कर ले लेकिन पति राजेंद्र लोधी ने अपने सभी रिश्तेदारों और अपने सभी मित्र गणों को सूचना दी लेकिन किसी भी व्यक्ति का ए पॉजिटिव ब्लड इमरजेंसी में नहीं मिला तभी हॉस्पिटल वालों ने बताया कि कुछ ब्लड डोनर शिवपुरी शहर में है जो हमेशा इमरजेंसी के वक्त मरीजों को ब्लड डोनेट करते रहते हैं इसकी सूचना जब समाजसेवी पत्रकार रानू लोधी को मिली तो वह तुरंत जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचे जहां उनको पता चला की मनीषा लोधी जिसकी डिलीवरी होनी है उसका हीमोग्लोबिन 5.2 आ रहा है जिसकी बहुत ही सीरियस हालत बताई जा रही थी जिसमें उनको ए पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है जस पर पत्रकार रानू लोधी ने तुरंत डॉक्टरों को बताया कि वह उन्हे ए पॉजिटिव ब्लड दे दे मैं बदले में ओ पॉजिटिव ब्लड देने के लिए आ रहा हूं तब जाकर पति राजेंद्र लोधी से चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान आई और उन्होंने तुरंत ही पत्रकार रानू लोधी को धन्यवाद दीया जिस पर पत्रकार रानू लोधी ने मौके पर अपना ब्लड डोनेट किया

news_image

COMMENTS