पंचायत मंत्री से गैंग रैप पीड़िता के पिता की गुहार के बाद टी आई सहित दीवान सस्पेंड

  • Nov 04, 2022
  • Pratish Agrwal Guna

news_image

रिपोर्टर-प्रतीश अग्रवाल

पुष्पांजलि टुडे


चाचौड़ा के बीनागंज इलाके में नाबालिक युवती से हुए गैंग रैप में पंचायत मंत्री के निर्देशों के बाद पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने टी आई निरीक्षक रवि गुप्ता के अलावा एक दीवान को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं।मंत्री ने गुरुवार को पीड़िता ब उसके पिता से जिला चिकत्सालय में पहुंच कर मुलाकात की थी पीड़िता के पिता ने मंत्री से गुहार लगाई थी कि टी आई ठोस कार्यवाही हुई कुछ पुलिस वाले भी उसे धमका रहे हैं जिसके बाद मंत्री ने एसपी से मामले में कार्यवाही की बात कही जिसके बाद सस्पेंड के आदेश जारी किए।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हुए आदेश में टी आई रवि गुप्ता, प्रधान आरक्षक राम कुमार कुशवाह को किया गया निलंबित टी आई रवि गुप्ता पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह धाकड़ ने भी लगाकर प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से शिकायत कर कहा था कि टी आई रवि गुप्ता की सहमति से चाचौड़ा थाना क्षेत्र के करीब 100 गांवो में स्मैक की पुड़िया बेंची जा रही है।साथ ही उन्होंने कहा की नशा तस्करों माफियाओं के आपसी समझौते निपटारे मैं भी टी आई गुप्ता के द्वारा 5-5 लाख रुपए लिए जाते थे।

मामले में चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने भी कहा था ऐसे घटिया टी आई को जल्द से जल्द बर्खास्त कर देना चाहिए।

COMMENTS