*स्कूल संचालक ने 11सौ वेलपत्र पेड़ लगाने के लिए बच्चों को वितरित किए पौधे*

  • Aug 25, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

उद्योग क्षेत्र मालनपुर में नेशनल हाईवे पर स्थित शिवाजी पब्लिक क्षेत्र में हो रही डी एड कि परीक्षा का निरीक्षण करने आए डॉक्टर आशीष भारती (ओ आइ सी) राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने प्राइवेट स्कूल में बच्चों को लगाने के लिए सावन मास में बेलपत्र के पौधे बच्चों के वितरित किए इसी क्रम में रविंद्र सिंह तोमर डी पी सी ग्वालियर ने कहा कि बेलपत का पौधा घर के आंगन में लगाने से भगवान भोलेनाथ एवं माता लक्ष्मी की कृपा रहती है बच्चों सभी अपने घर के आंगन में बेलपत्र का बहुत आवश्यक लगाओ इन के साथ के पी अर्जरिया (बबलू) अशोक सिंह तोमर आदि प्रमुख इस अवसर पर डॉक्टर आशीष ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण का बहुत बड़ा महत्व बताते हुए कहा कि जीवन में जो प्रदूषण बर्षा का कुशमय होना मानव जीवन पर इसका दुष प्रभाव दिखाई दे रहा है हर व्यक्ति को अपने जीवन में पौधारोपण कर पालन पोषण कर खड़ा कर बहुत पुन्य का कार्य है इस शिक्षण संस्था में अपने जीवन में पहला देख रहे है 1100 वेलपत्र के पौधे स्कूली छात्र-छात्राओं को लगाने के लिए स्कूल संचालक दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने बहुत अच्छा कार्य किया है बता दें कि स्कूल संचालक हर वर्ष इसी तरह बच्चों को बेलपत्र तुलसी आदि के पौधे लगाने के लिए वितरित करते हैं

news_image
news_image
news_image

COMMENTS