संगारेडी वडेर में हुआ बहु चर्चित राजस्थानी फिल्म श्री आईजी का प्रसारण

  • Aug 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

हैदराबाद/ राजस्थानी भाषा में बनी बहु चर्चित फिल्म श्री आईजी का संगारेडी वडेर प्रांगण में प्रदर्शन किया गया । यह फिल्म धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है । श्री आईजी फिल्म के निर्माता भंवरलाल चोयल ने बताया कि यह फिल्म समाज एवं संस्कारों पर आधारित है। डायरेक्टर हेमन्त सीरवी ने बताया कि हमनें माताजी की जीवनी के साथ शहरों की चकाचौंध रोशनी में राह भटक रही लड़कीयों के लिए इस फिल्म के माध्यम से एक संदेश दिया, कि प्यार का पहला शब्द ही आधा हे तो राह भटकने पर क्या असर पड़ता है, घर परिवार को छोड़कर माता-पिता की प्रवाह नहीं करने पर सबसे बड़ा धोखा स्वयं में होता है ।इस मौके पर संस्था द्वारा फिल्म निर्माता भंवरलाल चोयल सह निर्माता गौतम चोयल, डायरेक्टर हेमन्त सीरवी गीतकार लखन चौधरी का माल्यार्पण एवं शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में वडेर के अध्यक्ष रूगाराम परिहारिया ने फिल्म प्रदर्शन देखने आए सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष प्रभुराम हाम्बड, उपाध्यक्ष पिताराम चोयल  सचिव घीसाराम काग, सह-सचिव प्रभुराम काग , कोषाध्यक्ष मोहनलाल चोयल, सह कोषाध्यक्ष लिकमाराम सानपुरा, संचार मंत्री मल्लाराम बर्फा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक