डेड सैकड़ा आदिवासी परिवारों के मकानों को फॉरेस्ट ने तोड़ा

  • Aug 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image
  • धनेला पंचायत करह बाबा का पुरा मैं 70 वर्ष से कर रहे हैं निवास
  • मुरैना। जिले के नूराबाद थाना अंतर्गत धनेला पंचायत के करह बाबा का पुरा गांव में शनिवार की सुबह फॉरेस्ट की टीम ने 70 वर्षों से निवास कर रहे आदिवासी परिवारों के लगभग डेढ़ सैकड़ा कच्चे एवं पक्के मकानों को तोडक़र उन्हें बेदखल कर दिया तथा विरोध करने पर महिला बच्चों की मारपीट तक की गई, ऐसा आदिवासियों का आरोप है। पीडि़त आदिवासी एसडीएम से मिले, लेकिन कलेक्टर से मुलाकात नहीं हुई। आदिवासियों का कहना है कि वह न्याय के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।
  • धनेला पंचायत के करह बाबा का पूरा गांव में रहने वाले पप्पू आदिवासी एवं बंटी आदिवासी ने मुरैना आकर बताया कि लगभग डेढ़ सौ परिवार पिछले 70 वर्ष से गांव में कच्चे एवं पक्के मकान बनाकर रह रहे हैं और उनके पास वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण, पत्र जन्म प्रमाण पत्र सब कुछ है, इसके बावजूद शनिवार की सुबह फॉरेस्ट विभाग की टीम ने आकर जेसीबी मशीन से उनके कच्चे एवं पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया, जिससे अब उनके सर से छत छिन गई है और वह बेघर हो गए हैं। पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं एवं बच्चे भी काफी संख्या में हैं, ऐसे में उनके लिए अब सोने के लिए छत की व्यवस्था कहां से होगी, सोचकर महिला एवं बच्चे रो रहे हैं। सहरिया आदिवासियों का आरोप है कि फॉरेस्ट विभाग की टीम ने विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर गाली गलौज की है। पीडि़त परिवार महिला एवं बच्चों के साथ मुरैना पहुंचे और एसडीएम से मिले, लेकिन एसडीएम द्वारा फॉरेस्ट का मामला बताते हुए अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ लिया गया। शहरी आदिवासियों का कहना है कि वह कल फिर मुरैना आएंगे और जिला कलेक्टर से मुलाकात कर न्याय की गुहार करेंगे, अगर कोई सुनवाई नहीं हुई तो वह हर स्तर पर जाकर संघर्ष करने को तैयार हैं।
  • बॉक्स:
  • बहनों को तोहफा देने वाले शिवराज मामा ने दिया मारपीट का तोहफा
  • शनिवार को धनेला पंचायत के करह बाबा का पुरा गांव में फॉरेस्ट द्वारा सहरिया आदिवासियों के मकान छोडक़र बेदखल किए जाने के बाद रोती हुई महिलाओं ने कहा कि एक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज मामा कहते हैं, रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा दूंगा, क्या यही तोहफा हमें दिया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार से पूर्व हमारे ऊपर अत्याचार किया गया है, इसके लिए हम जहां भी लड़ाई लडऩी होगी, वहां लडऩे जाएंगे।
  • - फोटो फाइल- 26 मुरैना 02
news_image

COMMENTS