बरैठा टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा जाम 1 करोड 75 लाख रुपए की लागत से 9 वी लाइन का प्रोजेक्ट प्रबंधक ने किया शुभारंभ

  • Aug 28, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 719 ग्वालियर भिंड मालनपुर के पास स्थित बरैठा टोल प्लाजा पर एक करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से दो रिवर्स लाइन और एक मेंन लाइन का शुभारंभ टोल प्रबंधक अमित सिंह राठौड़ ने नारियल फोड़कर किया है। अब यहां से आवागमन प्रारंभ हो चुका है। बता दें भारी ट्रैफिक के चलते प्रतिदिन जाम की स्थिति से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में सुबह 10: बजे से दोपहर 2: बजे कर्मचारियों की स्विफ्ट का कंपनियों में आना-जाना रहता है। टोल प्लाजा पर जाम और वहां फसने के कारण कर्मचारी निश्चित समय पर कंपनी नहीं पहुंच पा रहे थे। जिसको लेकर मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधको ने प्रदेश के उद्योग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री व कलेक्टर भिंड ग्वालियर से टोल प्लाजा पर एक और अतिरिक्त लाइन बनाई जाने की मांग करते हुए जाम की शिकायत की थी ।औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों की मांग पर पी एन सी कंपनी के टोल प्रबंधक अमित राठौड़ ने बताया कि अभी तक टोल प्लाजा पर 6 लेने आवागमन के लिए थी ।औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधकों की मांग पर एम पी आर डी सी रोड डेवलपमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों पी एन सी कंपनी के संचालक प्रबंधकों से चर्चा के बाद दो रिवर्स लाइन और 9 वी लाइन एवं चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया एक करोड 75 लाख रुपए की लागत से एक और अतिरिक्त 9 लाइन का निर्माण कराया गया है। जिससे फास्ट ट्रैक हार्डवेयर कंप्यूटराइज रोड 360 हाइड लाइट का कार्य पूर्ण हो चुका है। आज इसका शुभारंभ हो चुका है। यहां लगने वाले जाम से आवागमन करने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी। शुभारंभ अवसर पर प्रोजेक्ट प्रबंधक अमित सिंह राठौड़ प्रोजेक्ट हेड ,सीनियर इंजीनियर सम्राट अशोक मिश्रा टोल प्लाजा उप प्रबंधक ओमप्रकाश बैनीवाल ,

 राहुल जैन अकाउंट ऑफिसर आदित्य शर्मा अकाउंट मैनेजर विकास शर्मा एडमिन, इंचार्ज राघवेंद्र शर्मा , हितेंद्र इंदौलिया और समस्त स्टाफ उपस्थित रहें हैं ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक