श्री बीडीएस आर्ट्स साइंस कॉमर्स कॉलेज पाटन राष्ट्रीय शायर झवेरचंद मेघानीजी के 127वें जन्मदिन के अवसर पर मेघाणी वंदना कार्यक्रम आयोजित

  • Aug 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

हेमचंद्राचार्य उत्तर गुजरात विश्वविद्यालय पाटन संबद्ध श्री पाटन जैन मंडल द्वारा प्रबंधित श्री बीडीएस आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज पाटन 28/08 /23, सोमवार को कॉलेज के गुजराती विभाग ने मेघानीजी की 127वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में मेघानी वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में गुजराती विभाग के अध्यक्ष डॉ. पारस खमार ने मेघानीजी के जीवन एवम् कृतीओ के बारे में बुनियादी जानकारी दी, उनके लोक गीत चारण कन्या, कसुम्बी नो रंग, कोइनो लाडक्वायो, शिवाजी का झुला गीत, छेल्लो कटोरो झेरनो, मोर बनी ने थनगाट करे के बारे  में जानकारी दी और कुछ रचनाएँ गाई गईं कुछ विद्यार्थियों को मेघानीजी के जीवन पर आधारित साईराम दवे, कीर्तिदान गढ़वी, आदित्य गढ़वी, राजभा गढ़वी, प्रफुल्ल दवे जैसे गुजराती लोक लेखकों की रचनाएँ प्रस्तुत की गईं और उन्होंने मेघानीजी के साहित्य को याद किया और उन्हें सलाम किया। कार्यक्रम में विज्ञान एवं वाणिज्य के अध्यक्ष डाॅ. रोशनी साल्वी, अर्पिता पटेल, कार्यक्रम के एसोसिएट प्रोफेसर जयेशभाई, ऋषिकेषभाई एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ बड़ी संख्या में उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन गुजराती विभाग की नेहलबेन पाठक ने किया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक