पटवारियों ने कलम बंद हड़ताल के चलते हटीले हनुमान जी मंदिर पर लगाई अर्जी

  • Aug 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद- गोहद अनुभाग के अंतर्गत सभी तहसीलों के पटवारियों ने मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर कलम बंद हड़ताल करते हुए सोमवार को अपनी बस्ते तहसीलदार को सौंपे वही मंगलवार को श्री हटीले हनुमान जी मंदिर पर हनुमान जी को अर्जी पत्र लिखकर मन्नत मांगी जिसमें पटवारियों ने पत्र में लिखा कि सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लगभग 19000 पटवादी पदस्थ, सेवारत होकर अपने संगठन म.प्र. पटवारी संघ भोपाल के बेनर तले आपसे निवेदन है कि म.प्र. में पटवारियों को वर्ष 1998 में निर्धारित किए गये वेतनमान के अनुसार ही वर्तमान वर्ष 2023 में वेतन दिया जा रहा है। विगत 25 वर्षों में प्रदेश के पटवारियों के वेतनमान में कोई  नहीं वृद्धि नहीं की गई है। माननीय महोदय द्वारा कानून में संशोधन कर म.प्र. के पटवारियों को उच्च पद का अतिरिक्त कार्य सीमांकन का प्रभार तो दिया गया परंतु उस उच्च पद का वेतन नहीं दिया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक के समान ग्रेड पे 2800 दिया जाए। एवं विभिन्न मांगों को मनवाने के लिये सरकार को सद्‌बुद्धि दें तथा पटवारियों की मांगों को पूरा करवाने की कृपा की जाए।

news_image

COMMENTS