अपर कलेक्टर विकास ने आम जनता के 93 आवेदन पत्रों में की सुनवाई

  • Aug 30, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

रीवा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर विकास डॉ सौरभ सोनवणे ने आमजनता के 93 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को 7 दिनों की समय-सीमा में आवेदन पत्रों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी तत्परता के साथ आवेदन पत्रों का निराकरण कर ऑनलाइन प्रतिवेदन दर्ज कराएं। जन सुनवाई में सीमांकन, बंटवारा, जमीन से अवैध कब्जा हटाने, हैण्डपंप सुधार, उपचार सहायता, पेंशन प्रकरण तथा अनुकंपा नियुक्ति सहित विभिन्न आवेदन पत्रों में सुनवाई की गई। अपर कलेक्टर ने स्कूटी वितरण योजना से संबंधित चार आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। जन सुनवाई में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने भी आमजनता के आवेदन पत्रों में सुनवाई की। 

जन सुनवाई में लीला सोनी निवासी संसारपुर ने उनकी जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम सिरमौर को तत्काल मौके पर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। बृजवासी यादव तथा ग्राम करहिया के कई निवासियों ने आम रास्ते में अवैध निर्माण करने तथा रास्ते को अवरूद्ध कराने के संबंध में शिकायत की। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को आवेदन में तत्काल कार्यवाही करके अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए। राजबहोर केवट निवासी ग्राम महसांव ने बिजली विभाग द्वारा खराब ट्रांसफार्मर बदलने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत मंडल को इस संबंध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। 

जन सुनवाई में भैयालाल शुक्ला निवासी ग्राम दुबहाई ने पुत्र, नाती तथा पुत्रवधू द्वारा प्रताड़ित करने एवं घर से निकालने की शिकायत की। अपर कलेक्टर ने एसडीएम मनगवां को भरण-पोषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश दिए। शैलेन्द्र द्विवेदी निवासी जोन्हा ने जमीन के सीमांकन के संबंध में तहसीलदार के आदेश का पालन कराने के संबंध में आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम त्योंथर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। सेवानिवृत्त शिक्षक चन्द्रिका प्रसाद तिवारी निवासी चन्द्रपुर ने पेंशन के निर्धारण तथा स्वत्वों के भुगतान के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सात दिवस में प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। सत्यप्रकाश त्रिपाठी निवासी नेवरिया ने समग्र आईडी अलग कराने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। सुरेश मिश्रा निवासी ग्राम जोन्ही ने तीर्थदर्शन योजना का लाभ देने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी धर्मस्व को आवेदन पत्र में  समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

news_image

COMMENTS