चाचोड़ी. विद्युत कटौती से आमजन भारी परेशान।

  • Sep 01, 2023
  • Nenaram Sirvi Bureau Chief Pali Raj.

news_image

ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती से लोग परेशान


नरेश कुमार सिरवी पाली राजस्थान 



पाली राजस्थान।  अघोषित विद्युत कटौती  से रानी उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में  ग्रामीण भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। रानी पंचायत समिति के अधीनस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में बिना सूचना दिए अ घोषित बिजली कटौती की जाती है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के किसानों एवं आमजन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  चाचोडी के आस पास के गावो में तो लगभग 2 महीने से ज्यादा समय से अ घोषित विद्युत कटौती हो रही है। ग्राम पंचायत चाचोड़ी में जीएसएस लगने के बाद भी ग्राम सहित आसपास के गावो में सबसे ज्यादा कटौती हो रही है। कर्मचारी अपने  मन मर्जी से अचानक बिजली की कटौती कर आमजन को परेशान कर रहे हैं। विद्युत कटौती से बारिश के मौसम में लोगों को सबसे भारी परेशानी हो रही है।  विद्युत कटौती से  ग्रामीणों द्वारा कान में कोशिश विद्युत के बारे में कार्मिकों से विद्युत के बारे में विद्युत कटौती पर पूछताछ के लिए कॉल किया जाता है लेकिन संतोषजनक  जवाब नहीं दिया जा रहा है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक