बेटियां अब अभिशाप नहीं वरदान है, बेटियां हर क्षेत्र में आगे

  • Sep 02, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

नन्ही परी के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

भिण्ड । हमारे देश प्रदेश में एक दशक था जब बेटियां अपने परिवार के लिए बोझ समझी जाती थी आज बेटियो ने जिस तरह आगे बड़कर देश प्रदेश जिले का नाम विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में रोशन किया है बो हमारे लिए गौरव की बात है विगत साल पूर्व बेटियो को अभिशाप समझा जाता था बेटियों को पेट में ही मार दिया जाता था।पर आज शिक्षा के बड़े स्तर से लोगो की सोच में परिवर्तन हुआ है। पर फिर भी भूर्ण हत्या की घटना चोरी छुपे आयदिन हो रही है बिटिया के पता चलते ही उन्हें कोक में ही खतम करने का खेल जिले से बाहर हो रहा है जिला प्रशासन के तमाम निगरानी और इनाम के बाद भी पूर्णत: अंकुश नही लग पा रहा है इसका मुख्य कारण है सोच जब तक आम लोगो की बेटियो के प्रति सोच नही बदलेगी तब तक ये घटनाओं पर अंकुश लगाना असंभव है। पर आज ऐसी सोच वाले लोगो के लिए उदाहरण बने देहात थाने में पदस्थ डायल 100 पायलट अर्जुन सिंह कुशवाह, हाल ही में उनके यहा एक नन्ही परी का आगमन भिंड चिकित्सालय में हुआ था। जिसका प्रथम घर आगमन आज निज निवास सीता नगर भिंड में किया गया, नन्ही परी का स्वागत बैंड बाजो के साथ किया गया।लक्ष्मी स्वरूप बिटिया रानी के पद चिन्हों के निशान यादगार के लिए सफेद रूमाल पर अंकित किए गए एव घर को फूलों व गुब्बारों से सजाया गया, फूलों को आगमन रास्ते में बिछाकर पुष्प वर्षा भी की गई, एव फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया।बिटिया रानी के आगमन पर सभी मोहल्ला वासी व परिजन में खुशी की लहर थी जब इस संबंध में अर्जुन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा आज समय बदल चुका बेटा बेटी एक समान होती हैं हमे खुशी हुई हमारे घर नन्ही परी लक्ष्मी का आगमन हुआ है बेटी के प्रथम घर आगमन पर हमने यह कार्यक्रम आयोजित किया है। जिससे हम समाज में संदेश भी देना चाहेंगे हमे जितनी खुशी बेटा के लिए होती है उतनी ही बेटी के लिए होनी चाहिए।बिटिया अब अभिशाप नहीं वरदान है।

COMMENTS