रीवा पूर्व सांसद स्व श्री चंद्रमणि त्रिपाठी की पुत्री प्रज्ञा त्रिपाठी ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर पत्रकार भाईयो को बांधी राखी

  • Sep 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मेरे हिस्से मेरे पिता का संघर्ष राजनीति मेरे लिए पेशा नहीं समाजसेवा का माध्यम  प्रज्ञा त्रिपाठी


रीवा। रीवा के पूर्व सांसद स्व. श्री चंद्रमणि त्रिपाठी की पुत्री प्रज्ञा त्रिपाठी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा) ने रक्षाबंधन के अवसर पर एस.पी.एस मॉल हाल उर्रहट में पत्रकार बंधुओ के लिए रक्षाबंधन समारोह एवं स्नेह भोज का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर प्रज्ञा त्रिपाठी ने सैकड़ो पत्रकार बंधुओ को राखी बांधकर मिठाई खिलाई।

प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि बहुत दिनों से आप सभी से मिलने और बात करने की इच्छा थी। रक्षाबंधन इसके लिए माध्यम बना, यह वर्ष मेरे पिता स्मृतिशेष श्री चंद्रमणि त्रिपाठी के पुण्य स्मरण का दसवां वर्ष है इस नाते मेरे पिता, मेरे परिवार और सौदामिनी सेवा संस्थान से जुड़े मेरे मार्गदर्शक समूह ने मेरे पिता की अभिरुचि और सेवा के विषय स्वास्थ्य शिविर की श्रृंखला जो की एक यात्रा के रूप में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर 2022 से शुरू होकर रीवा के सुंदर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है वहां स्वास्थ्य परीक्षण, निशुल्क जांच, दवाइयां और विशेषकर रक्त की कमी से रीवा को मुक्त किया जा सके इस दिशा में हम प्रयासरत हैं इसके लिए विशेष रूप से गर्भवती माताएं और किशोरियों का रक्त परीक्षण, दवाइयां और खान-पान से संबंधित परामर्श उन्हें दिया जा रहा है साथ ही उनका रिकॉर्ड संग्रहित कर उन्हें आगे फॉलोअप किया जा रहा है।

मेरे पिता ने अपने पीछे एक बड़ी जिम्मेदारी जन सेवा की छोड़ी, हजारों शुभचिंतकों और सैकड़ो अभिभावक अपने पीछे मेरे लिए छोड़ गए। समाज के वंचित और गरीब के लिए किया गया उनका संघर्ष मेरे हिस्से आया यही मेरी विरासत है। रक्त की कमी से जूझ रही किसी गर्भवती को मिलने वाला रक्त और किशोरी के चेहरे पर आने वाली लालिया ही मेरा सुख है।

प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि मैं जनसेवा और समाजहित के कार्यों के लिए राजनीति में हूं। राजनीति मेरे लिए पेशा या व्यवसाय का माध्यम नहीं। मैं देश सेवा के लिए सीमा पर समर्पित एक सैनिक की पत्नी हूं। संगठन क ख ग  मेरे विद्यार्थी परिषद से सीखा आज भी जब 14 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रही हूं, तो सदैव कुछ नया सीखने की प्रयासरत हूं।देव मूल्य कार्यकर्ता और राष्ट्र प्रथम को मानकर चलने वाले संगठन के लिए काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है यही मेरी पूंजी और मेरी ताकत है। संगठन से जब जैसी जिम्मेदारी दी मैंने अपनी पूरी क्षमता और निष्ठा से निभाया है। आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी वह पूरी क्षमता और निष्ठा से निभाऊंगी।

news_image

COMMENTS