झरगांव तेतलपारा के जय मां ठाकुरानी नवयुवक गणेश समिति ने बाजे गाजे के साथ किया गणपति बप्पा का विसर्जन रिपोर्टर हेमचंद नागेश

  • Sep 10, 2022
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

झरगांव तेतलपारा के जय मां ठाकुरानी नवयुवक गणेश समिति ने बाजे गाजे के साथ किया गणपति बप्पा का विसर्जन

रिपोर्टर हेमचंद नागेश


गरियाबंद जिला मैनपुर विकासखंड ग्राम पंचायत झरगांव तेतलपारा में भगवान गणेश की विदाई गाजे बाजे के साथ की गई। गणेश चतुर्थी का पर्व हर वर्ष गांव में बड़ी उत्साह से मनाया जाता है। भगवान गणेश की 11 दिनों तक गांव में एक युवक महिला पुरुषों के द्वारा पूजा पाठ किया जाता है।गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरया कुछ ऐसे ही उद्घोष से शनिवार देर शाम को झरगांव तेतलपारा की सड़के गूंजती रही। जिसको देखो वहीं अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विधाई देना चाहते थे। हर तरफ रंग और फूलों की बरसात हो रही थी । भगवान श्री गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण नाश्ते झूमते नजर आये इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को गुलाल भी लगाया । भगवान श्री गणेश प्रतिमाआ को स्थापित स्थान से निकाल कर गांव के मुख्य मार्गो गालियों से होकर भक्तों द्वारा गाजियाबाद के साथ विश्व शांति संघ शक्ति पीठ स्थान खजूर तालाब में विसर्जन किया गया । मा ठाकुरानी नवयुवक गणेश समिति से जुड़े प्रतिनिधि सत्यवान ध्रुव, खिरसिंधु नागेश, अनूप पटेल, कुंजबिहारी नागेश, इन्द्र कुमार यादव, नागेश पटेल, धुर्योधन नागेश, भीमसेन नागेश, डेविट यादव, प्रवीण पटेल, लंबोधार नागेश, सर्विंद नागेश,आदित्य यादव, शैलेंद्र कुमार नागेश, महादेव पटेल, सुभाष नायक, माखनलाल नागेश, देवानंद नागेश, जीवन लाल पटेल, डिंगलेश्वर नागेश, पदमालोचन नागेश, श्रीधर यादव, टिकनेश्वर यादव, मनोहर नागेश, हेमनारायण पटेल,

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक