राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप-2023 मे ठाकोर जयंतीजी मूलजीभाई ने प्रथम नंबर के साथ स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय चैंपियन बने

  • Sep 04, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गुजरात। योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन इंडिया द्वारा राष्ट्रीय योगासन चैंपियनशिप-2023 का आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में किया गया।  जिसमें विभिन्न राज्यों से विभिन्न आयु वर्ग के 350 से अधिक प्रतियोगियों ने विभिन्न प्रकार की योग प्रतियोगिताओं में भाग लिया।  जिसमें 35 से 45 वर्ष की उम्र के पुरुष विभाग मे गुजरात के पाटन जिले के संतलपुर तालुका के झानज़नसर गांव के निवासी और सरस्वती तालुका के अघार क्लस्टर में सी.आर.सी. के पद पर कार्यरत ठाकोर जयंतीजी मूलजीभाई ने प्रथम नंबर के साथ स्वर्ण पदक जीता और राष्ट्रीय चैंपियन बने और पूरे गुजरात और पाटन जिले का नाम रोशन किया।  इंटरनेशनल योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के महासचिव डॉ. शिवम मिश्रा द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया।  गुजरात योग स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. महमूद क़ुरैशी सर और महासचिव दीपकभाई सुथार भी उपस्थित थे और उन्होंने गुजरात के प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।  गुजरात के प्रतियोगियों ने कुल 22 पदक जीतकर बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया।  जिसमें चैंपियन ऑफ चैंपियंस में पुरुष और महिला दोनों में गुजरात के नंबर वन प्रतियोगी होने से गुजरात का गौरव बढ़ा है।  साथ ही इस चैंपियनशिप में वियतनाम, अमेरिका, अर्जेंटीना, ब्राजील, उरुग्वे, चेक गणराज्य, ऑस्ट्रेलिया, मिस्र आदि देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।  पूरी चैंपियनशिप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया.

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक