*शिक्षक दिवस की शुभ अवसर पर शिवाजी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों का किया सम्मान*

  • Sep 05, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

ग्वालियर सीमा पर स्थित शिवाजी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों का किया गया सम्मान स्कूल संचालक दिनेश परिहार उर्फ बन्टू ने शिक्षक दिवस और जानकारी देते हुए बताया की पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जन्मदिन 5 सितंबर को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का दिन है स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को अपने टीचर का आभार व्यक्त करने का दिन है बल्कि कामकाजी पेशेवर अपने गुरुओं को स्पेशल फील करते हैं जिसे उन्होंने जीवन में काफी कुछ सीखा है करियर और जीवन में आगे बढ़ाने में मदद की जीवन को आकार दिया और शिक्षक दिवस बच्चों लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है बच्चे गुरुओं के लिए निबंध भी कहते हैं जैसे कि गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरुदेव महेश्वर गुरु साक्षात परम ब्रह्म सीता समय गुरवे नमः। यानी गुरु ही ब्रह्मा है गुरु ही विष्णु है गूर देव ही शिव है और गूरू देव ही मुल ब्रह्म का साकार रूप है और गुरू देव को हम नमन करते हैं साथियों आज हम इन्हीं गुरुओं को सत सत प्रणाम करने का दिन है जिन्होंने हमारे जीवन में अज्ञानता कि अंधकार से दूर कर ज्ञान की प्रकाश से भर देते है शिक्षक हमें सिर्फ पडाते नहीं है बल्कि हमारे भविष्य को आकार देते हैं हमें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं वे हमारी गलतियों बताते हैं ताकि हम सुधार कर सकें गुरु हमें जीवन में हर मोड़ पर आने वाली कठिनाइयां से लड़ने की शक्ति देते हैं बैसे तो हर दिन गूरू के पृति सम्मान जाहिर करने का है लेकिन 5 सितम्बर का दिन बेहद खास है इसी दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन होता है देश के पहले उप राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक मशहूर दार्शनिक और शिक्षाविद थे उनका जन्म दिन 5 सितम्बर 1888 को तमिलनाडु तिरुमनी गांव में हुआ था वह शिक्षा के बड़े पक्षधर रहे एक बार राधाकृष्णन के कुछ शिष्यों ने मिलकर जन्मदिन मनाने को सोचा इसे लेकर उनके पास अनुमति लेने को पहुंचे तो राधाकृष्णन ने कहा मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की वजह अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाए तो मुझे गर्व होगा जब से ही पास 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है इसी को याद करते हुए आज शिवाजी पब्लिक स्कूल में शिक्षकों को उपहार दिए गए एवं माला पहनकर सफा बाधकर तिलक कर सम्मानित किया गया सम्मानित शिक्षकों में नेहा सिंह स्कूल प्रिंसिपल, सुनील सर अर्जुन सर, अनुल त्यागी, आरती शर्मा, राखी, आदि शिक्षकों को सम्मानित किया गया इसी क्रम में मालनपुर वरिष्ठ पत्रकार दो परमाल सिंह तोमर एवं बृजभूषण सिंह कुशवाह गुरू का सम्मान युवा पत्रकार पहलवान सिंह के द्वारा किया गया

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक