जन सुनवाई में 63 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

  • Sep 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

रीवा कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने आमजनता से प्राप्त 63 आवेदन पत्रों में सुनवाई की। सहायक कलेक्टर सोनाली देव तथा डिप्टी कलेक्टर आरके सिन्हा ने भी आमजनता के आवेदन पत्रों का निराकरण किया। जन सुनवाई में राजेश यादव निवासी रिझौही ने बीपीएल सूची में नाम शामिल करने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार सिरमौर को कार्यवाही के निर्देश दिए। राघवेन्द्र दुबे निवासी कोट ने नक्शा सुधार के लिए उनके द्वारा जमा की गई प्रकरण की फाइल को तहसील कार्यालय द्वारा गुमा देने की शिकायत की गई। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार को फाइल तलाशकर समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। रामयश कुशवाहा निवासी लक्ष्मणपुर ने सीमांकन के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार हुजूर को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए। 

जन सुनवाई में अमृता गौतम निवासी बड़ागांव ने गरीबी रेखा में शामिल करने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने तहसीलदार त्योंथर को पात्रतानुसार बीपीएल कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कौशल प्रसाद मिश्रा निवासी गुढ़ ने पेंशन प्रकरण के निराकरण के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को सात दिवस में पेंशन प्रकरण निराकृत करने के निर्देश दिए। सत्यप्रकाश विश्वकर्मा निवासी रीवा ने पीएचई विभाग में कम्प्यूटर टाइपिंग की मजदूरी भुगतान के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को तीन दिवस में भुगतान कराने के निर्देश दिए। दादूलाल तिवारी निवासी ग्राम पैपखरा ने क्योटी नहर के लिए ली गई अतिरिक्त भूमि का मुआवजा देने के लिए आवेदन दिया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम रायपुर कर्चुलियान को प्रकरण में कार्यवाही के निर्देश दिए।

news_image

COMMENTS