*पसंदीदा चेहरे तीन एक को मिलेगा टिकट आखिर कौन बनेगा कांग्रेस का उम्मीदवार*

  • Sep 07, 2023
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

*पसंदीदा चेहरे तीन एक को मिलेगा टिकट आखिर कौन बनेगा कांग्रेस का उम्मीदवार*


*एक है युवाओं का पसंद, एक चुनिंदा समाज के लोगों का पसंद और एक है पूरे आदिवासी समाज के लोगों का पसंद*


*आखिर बिंद्रानवागढ़ में इस बार कांग्रेस में किसका भाग्य खुलती है*


*देवभोग न्यूज़*.. विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही प्रत्याशीयो द्वारा टिकट के लिए होड़ मची हुई है। आखिर किसके भाग्य का ताला खुलता है यह तो आने वाला समय ही तय करेगा। यहां टिकट के लिए कांग्रेस से त्रिमूर्ति अपना अपना भाग्य आजमाने कि पुरजोर प्रयास में है। और तीनो प्रत्याशी गांव गांव पहुंचकर चौक चौराहे पर अपनी दावेदारी लोगों को बताते हुए भूपेश सरकार कि उपलब्धियों को गिना रहे हैं।


पिछले चुनाव हारे हुए प्रत्याशी की बात करें तो संजय नेताम इस बार भी टिकट की होड़ में शामिल होकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं। इनको युवाओं का अच्छा साथ मिल रहा है । ये युवाओं की पहली पसंद कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर में बने हुए और सोशल मीडिया पर इनके नाम का ट्रेंड भी जोरों शोरों पर चल रहा है।


दूसरा हैं जनक ध्रुव जो इस क्षेत्र में पैर पसार कर एक बार फिर से विंद्रा नवागढ़ का भाग्य आजमाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पूर्व के चुनाव में  इन्हे जोरदार शिकस्त मिली थी लेकिन ये हार कभी नहीं मानी। और लगातार लोगों के साथ सम्पर्क बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये कुछ चुनिंदा समाज के लोगों कि पसंद बने हुए है। इसी के चलते ये इस बार अपनी मजबूर दावेदारी पेश करते हुए  अपना भाग्य आजमाने कि कोशिश में जुटे हुए हैं।


तीसरा हैं लोकेंद्र कोमर्रा जिनके  पूर्वज इस क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से जुड़कर क्षेत्र के कार्य में अहम भागीदारी पेश किए हुए है। इसी के चलते लोकेन्द्र कोमर्रा अपनी शिक्षा विद कि नौकरी छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर इस क्षेत्र का बागडोर संभालने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन्हे उनके समाज के लोगों के साथ साथ इस क्षेत्र के आधिकांश लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते ये  समाज के लोगों कि पहली पसंद बने हुए है ।और ये गांव गांव पहुंचकर भूपेश सरकार कि उपलब्धियों को जनताओ के बिच पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है ।इसी के चलते कांग्रेस में प्रवेश करने का सिलसिला इस क्षेत्र के लोगों का जोरों शोरों से चल रहा है। आय दिन कहीं न कहीं कांग्रेस में प्रवेश करने का सिलसिला जारी है। जिसके चलते क्षेत्र में कांग्रेस का कुनबा बढ़ता जा रहा है।


अब देखना यह होगा कि इन तीनों त्रिमूर्तियों में से हाईकमान इस बार कांग्रेस का प्रत्याशी के तौर पर किसे अपनी उम्मीदवार बनाता है ये तो आने वाले समय हि तय करेगा और क्या इस बार कांग्रेस 15साल के सूखे को खत्म करेगा यह तो आने वाला समय ही तय करेगा।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक