विधायक मुरैना राकेश मावई ने किया विधायक कप प्रतियोगिता का शुभारंभ

  • Sep 08, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुरैना। पुलिस परेड ग्राउंड मुरैना में मुरैना विधायक राकेश मावई ने विधायक कप वॉलीबॉल प्रतियोगिता कार्यकम का शुभारंभ कर सभी टीमों व खिलाडिय़ों से मिलकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। खिलाडिय़ों को संबोधित करते विधायक मावई ने कहा कि खेल जीवन का अनिवार्य हिस्सा है, इससे हमारा तन मन स्वस्थ रहता है एवं हमारे अंदर नई ऊर्जा का संचार होता है। हमारे जीवन का सबसे पुराना खेल वॉलीबॉल हमारे बच्चे खेलने जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य विधानसभा के बालक-बालिकाओं के लिए खेल की अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना जिससे कि वे आगे बड़े मुरैना जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें। विधायक मावई ने कहा कि यह चुनावी साल है दो-तीन महीने के अंदर चुनाव होना है। अगर आप लोगों ने मुझे फिर से द्वारा विधायक के रूप में चुनाव तो मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि बड़े से बड़ी खेल प्रतियोगिता विधानसभा मुरैना के इस शहर मुरैना में कराई जायेगी। विधायक मावई ने बताया कि इससे पहले भी यहां खेल प्रतियोगिताएं हो चुकी है खिलाडिय़ों की सुविधा को देखते हुए खेल अधिकारी ने मुझे अवगत कराया कि यहां एक मिनी स्टैंड होना चाहिए, जिससे हमारे खिलाडिय़ों को बैठने आराम करने और जनमानस को खेल प्रतियोगिता देखने की सुविधा मिले। इसलिए इस सुविधा को देखते हुए खिलाडिय़ों को हमने मिनी स्टेण्ड की सौगात दी। इसके साथ हमने ओपन जिम की भी सौगात दी है। कार्यक्रम में विधानसभा मुरैना क्षेत्र के शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष  विक्रमराज मुदगल, विधायक के बड़े भाई विधायक प्रतिनिधि रविंद्र सिंह मावई, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश छावई, विधायक मीडिया प्रभारी महासचिव मप्र कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग सुरेंद्र सिंह बरेलिया,  प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग नरेंद्र सोलंकी और जनाब अनवर खान, संभागीय खेल अधिकारी प्रशांत सिंह कुशवाह, नरेंद्र सिंह तोमर, योजना प्रभारी जीतेंद्र कुमार शुक्ला,  रामचंदर तोमर, श्याम सिकरवार, शिक्षा विभाग के रुस्तम सिंह राजपूत सहित आदि खेल अधिकारी, कांग्रेस पदाधिकारी, ऊर्जावान कार्यकर्ता व प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। विधायक कप के अवसर पर अन्य जनपद निधि एवं शिक्षा जगत से जुड़े अधिकारी कर्मचारी व खेल प्रेमी और दर्शक मौजूद रहे।


COMMENTS