मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे आधा सैकड़ा कांग्रेस नेता गिरफ्तार

  • Sep 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

सूचना के बाद क्षेत्रीय विधायक बैठक से रहे गायब

मुरैना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शुक्रवार की शाम मुरैना पहुंचने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को काले झंडे दिखाकर यात्रा का विरोध करने की प्लानिंग कर रहे आधा सैकड़ा कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिमनी थाने भेज दिया। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें देर रात को जन आशीर्वाद यात्रा के दिमनी विधानसभा क्षेत्र से निकल जाने के बाद छोड़ा जाएगा। उक्त बैठक में दिमनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक तो मौजूद थे, लेकिन सूचना के बाद भी क्षेत्रीय विधायक राकेश मावई बैठक से गायब रहे, जिसको लेकर कांग्रेसियों में सवाल उठ रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना मुख्यालय पर मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा के पहुंचने से पूर्व शुक्रवार की दोपहर को शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के निवास पर गोपनीय रूप से 25-30 नेताओं की बैठक चल रही थी और इस बैठक में मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने तथा विरोध करने के लिए पूरी योजना बनाई जा रही थी, इसी दौरान पुलिस अधिकारियों को बैठक की सूचना मिल गइ। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स ने शहर जिला अध्यक्ष श्री शर्मा के कार्यालय को घेर लिया तथा सभी नेताओं की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें वहां से दिमनी  के लिए ले गए। बताया जाता है कि कांग्रेस नेताओं ने विरोध करने के लिए प्रत्येक वार्ड में 50-50 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई थी और सभी को टिप्स दिए गए थे कि कैसे क्या करना है, लेकिन जन आशीर्वाद यात्रा के कई घंटे पहले ही कांग्रेस नेताओं की प्लानिंग पुलिस को पता लग गई और सारी योजना विफल हो गई तथा सभी को पुलिस फोर्स दिमनी थाने ले गया। बताया जाता है कि अब इन कांग्रेस नेताओं को जन आशीर्वाद यात्रा के दिमनी से गुजर जाने के बाद ही पुलिस द्वारा छोड़ा जाएगा। गिरफ्तार कांग्रेस नेता में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मधुराज सिंह तोमर, प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, दीपक शर्मा जितेंद्र, सुभाष सिंह सिकरवार सहित अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

बॉक्स:

मतदाता सूची को लेकर आओ जीत हुई थी बैठक: दीपक

शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार के सहारे पर उनकी गिरफ्तारी की गई है जबकि वह शहर जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम हटवाने, जुड़वाने एवं नामों में संशोधन करने को लेकर कार्यकर्ता बैठक ले रहे थे और इस समय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लाठी डंडो से मारपीट कर एवं घसीटते हुए जबरन गाड़ी में डालकर मुरैना से लगभग 25 किलोमीटर दूर दिमनी थाने में बंद कर दिया गया। पुलिस प्रशासन की ऐसी निंदनीय घटना से प्रतीत होता है कि देश व प्रदेश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। पुलिस द्वारा की गई खींचतान में शहर जिला अध्यक्ष श्री शर्मा का मोबाइल भी टूट गया।

बॉक्स:

सबलगढ़ में सफल रहे कांग्रेसी, लगाए मुर्दाबाद के नारे

शुक्रवार की दोपहर सबलगढ़ से आरंभ हुई मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को सबलगढ़ क्षेत्र में ही कांग्रेस जनों द्वारा काले झंडे दिखाकर शिवराज सिंह मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पचौरी के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने सडक़ किनारे खड़े होकर जैसे ही काफिला गुजरा तो काले झंडे फेंक दिए एवं मुर्दाबाद के नारे लगाए।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक