लाड़ली बहना योजना का ऑटो से किया जा रहा प्रचार-प्रसार

  • Sep 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

रीवा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से 21 से 60 साल तक की पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जा रहे हैं। लाड़ली बहना योजना की राशि क्रमश: बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 सितम्बर को ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि जारी करेंगे। लाड़ली बहना योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। रीवा शहर के ऑटो रिक्शा तथा ई रिक्शा में परिवहन विभाग के सहयोग से लाड़ली बहना योजना के फ्लैक्स तथा विनाइल स्टीकर लगाए गए हैं। शहर में एक हजार से अधिक ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा में इन्हें लगाया गया है। ऑटो रिक्शा के माध्यम से शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, प्रमुख चौराहों, हास्पिटल तथा अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों में लाड़ली बहना योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

COMMENTS