बारिश ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, एक दिन में 174 मिली मीटर बारिश

  • Sep 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

जिले भर में बारिश से कई मकान धराशाई, लोगों के घरों से टपक रहा पानी

मुरैना। जिले में पिछले तीन-चार दिन से लगातार हो रही बारिश ने अब 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और एक दिन में 174 मिली मीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। लगातार बारिश के कारण मुरैना मुख्यालय सहित जिले की तहसीलों में कई मकान धराशाई हो गए हैं, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। भीषण बारिश के चलते बस्तियों में जल भराव होने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश का दौर जन्माष्टमी के एक दिन पूर्व आरंभ हुआ, पहले तो रुक-रुक कर बारिश हो रही थी तो लोगों को खास परेशानी नहीं हुई, परंतु पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है तथा बारिश से लोगों के मकान अब पानी से रिसने लगे हैं। लगातार बारिश के कारण शहर की कई बस्तियों में भारी जल भराव होने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। जल भराव की समस्या के प्रति नगर निगम मुरैना द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर मौसम विभाग के विशेषज्ञ हरवंश सिंह ने आज बताया कि लगभग 20 वर्षों से ऐसी बारिश नहीं हुई जो पिछले दो दिन में हुई है और उसने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शनिवार को 109 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई तो वहीं रविवार को 174 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर तक बारिश होने का अनुमान है, वहीं बाजारा की फसल के संबंध में उन्होंने बताया कि अभी तक तो कोई नुकसान नहीं है तथा किसान खेतों में पानी ओवर होने पर उसे निकाल देंगे, लेकिन अगले तीन-चार दिन अगर बारिश जारी रही तो बाजारा की फसल को नुकसान हो सकता है। ज्ञात रहे की शनिवार को पूरे दिन बारिश होती रही तो वहीं शनिवार रविवार की पूरी रात बारिश ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। रविवार की सुबह 10 बजे तक लगातार बारिश होती रही, उसके बाद बारिश ने थोड़ा विराम लिया और फिर कुछ-कुछ देर पश्चात बादल बरसते रहे।

इधर भारी बारिश के चलते बड़ोखर क्षेत्र में दो-तीन मकान धराशाई हो गए हैं, तो वहीं जिले की तहसीलों में भी मकान धराशाई होने के समाचार मिल रहे हैं, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते बिजली व्यवस्था भी काफी प्रभावित हो रही है तथा कई कई इलाकों में 24 -24 घंटे बिजली गायब है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

बॉक्स:

 पटरी के नीचे मिट्टी धसकने से ट्रेनों का आवागमन बंद

शनिवार एवं रविवार को लगातार हुई झमाझम बारिश के कारण रेलवे ट्रैक उखड़ गया है। धौलपुर और मुरैना के बीच पटरी के नीचे मिट्टी धसकने से ट्रेनों का आवागमन बंद होने से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली और लोग परेशान होते हुए दिखाई दिए। बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक उखडऩे के कारण दिल्ली और भोपाल के बीच चलने वाली तमाम ट्रेन काफी लंबे से चल रही है तथा कई गाडियां अलग-अलग स्टेशनों पर कई घंटे से रुकी पड़ी हुई है। इस कारण यात्रियों को कई-कई घंटे प्लेटफार्म पर इंतजार करना पड़ रहा है।


news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक