कैरियर काउन्सलिंग एवं स्वावलंबी भारत अभियान के तहत व्याख्यान माला आयोजित

  • Sep 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

ग्वालियर। स्कूल शिक्षा विभाग एवं स्वावलंबन भारत अभियान के तहत ग्वालियर जिले के 20 हायर सेकण्ड्री स्कूलों में आयोजित व्याख्यान मालाओं में स्वावलंबी भारत अभियान एवं विभिन्न क्षेत्रों के कैरियर काउन्सलरों में विद्यार्थियों को प्रचलित नेरेटिव की शासकीय / कॉर्पोरेट नौकरी की मानसिकता परिवर्तन हेतु अन्य विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर क्या-क्या उपलब्ध है एवं नौकरी के स्थान पर सफल उद्यमी बनने हेतु विचार व्यक्त किये।


वक्ताओं ने बताया कि भारत की युवा वर्ग की जनसंख्या जो कि लगभग 30 करो है. का यदि सही रूप / दिशा से उपयोग अन्य विकसित देश अमेरिका, जापान की तर्ज पर उपयोग किया जाये एवं छोटे-छोटे उद्योग-स्टार्टअप लगाये जाये तो उक्त युवा देश को बेरोजगार मुक्त एवं स्वावलंबी भारत बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका दे सकेंगे।


वक्ताओं में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ एवं स्टार्टअप कैसे शुरू किया जाये इसके लिए प्रत्येक जिले में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत रोजगार सृजन केन्द्र खोले गये है बताया एवं युवा वहां प्रत्यक्ष रूप से जाकर जानकारी ले सकते हैं या डिजिटल प्लेटफॉर्म MYSBA.CO.IN का भी उपयोग कर सकते है। ग्वालियर जिले में रोजगार सृजन केन्द्र माधव महाविद्यालय नई सड़क पर संचालित है। साथ ही वक्ताओं ने युवाओं को विदेशी वस्तुओं का उपयोग न करने एवं स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग करने की शपथ दिलवायी गई जिससे कि देश का पैसा देश में ही रह सकें।


उक्त कार्यक्रम एक साथ 9 सितंबर को शासकीय पदमाराजा, हरिदर्शन, पटेल, गोरखी, गजराराजा, किलागेट, जीवाजीराव शिंदे की छावनी, गॉडल, उत्कृष्ट, रेल्वे कॉलोनी, हिन्दी विद्यापीठ, थाटीपुर, डी.आर.पी लाइन. एम.एल.बी. शिक्षा नगर, टकसाल, सिकंदर कम्पू बालक मुरार, पागनवीसी हायरी सेकेण्ड्री स्कूल में आयोजित हुआ जिसमें स्वावलंबन भारत के श्री राकेश शर्मा, संजीव गोयल, डॉ. नवीन दुबे, डॉ. एस. के. दीक्षित एवं विभिन्न क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ श्री के. के. दीक्षित, श्री भागीरथ अग्निहोत्री, हितेन्द्र सिंह, डॉ. सरिता तोमर, स्वराज गुप्ता एवं हेमलता आर्य ने अपने विचार रखें। पूरे कार्यक्रम में राकेश शर्मा  प्रांत सह-संयोजक स्वदेशी जागरण मंच एवम डॉ. एस. के. दीक्षित ए.डी.पी.सी. शिक्षा विभाग विशेष रूप से उपस्थित रहे।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक