डग्गामार वाहनों के चलते प्राइवेट बसों के पहिए थमे, बस ऑपरेटर की अनिश्चितकालीन हड़ताल से यात्री परेशान

  • Sep 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुरैना। जिले में संचालित प्राइवेट बस ऑपरेटर ने डग्गामार वाहनों के कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल कर बसों को स्टैंड पर खड़ा कर दिया है और जिला प्रशासन से जिले भर में दौड़ रहे डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

बताया जाता है कि मुरैना जिले में जौरा एवं अंबाह मार्ग पर लगभग 400 प्राइवेट बसें परमिट से संचालित हो रही हैं और प्रत्येक बस वाला परमिट लेने के बदले में राज्य सरकार को प्रति बर्ष 15 से 25000 रुपए तक दे रहा है, इसके बावजूद परिवहन विभाग तथा पुलिस द्वारा जिले भर में दौड़ रहे मैक्स मार्शल, ऑटो, ई-रिक्शा पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, जिससे बस ऑपरेटर की आमदनी प्रभावित हो रही है। यह वाहन बिना किसी टैक्स के सडक़ों पर दौडक़र राज्य सरकार को भारी राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं। बस ऑपरेटर ने बताया कि पूर्व में भी वह जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है तथा पुलिस की नाक के नीचे यह वाहन संचालित होकर यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई न होने से नाराज बस ऑपरेटर द्वारा अपनी-अपनी बसें संबंधित बस स्टैंड पर खड़ी कर दी गई हैं और अनिश्चितकाल के लिए बंद करने से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक